Rhea Chakraborty Interview – क्या आपको CBI Enquiry से डर लग रहा है
Rhea Chakraborty Exclusive Interview
सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं, सुशांत की मौत क को 2 महिने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सुशांत की मौत की असली वजह पता नहीं चलीं है, मिडिया में आएं दिन सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में खुलासे होते हैं, मुंबई पुलिस कि जांच के बाद केस की जांच पटना पुलिस ने कि बाद में सुशांत सिंह राजपूत केस CBI को Transfer कर दिया गया।
रिया चक्रवर्ती पर तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच Rhea Chakraborty ने आज़ एक टीवी चैनल को Interview देते हुए अपने उपर लगें सारे आरोप पर खुलकर ज़बाब दिया जब रिपोर्टर ने रिया से ये सवाल पूछा तो जानिए Rhea Chakraborty ने Interview में क्या जवाब दिया।
Image Source Twitter |
क्या Rhea Chakraborty को CBI Enquiry से डर लगता है
Reporter–
मैं आपसे यह आज पूछना चाहता हूं , यह सीबीआई आपको एक ना एक दिन आप क्वेश्चन करेंगी, क्या आप सीबीआई के सवालों के लिए तैयार हैं या कहीं डर है आपको कि सीबीआई आ रही है यह मुंबई पुलिस नहीं है।
Rhea Chakraborty–
मुंबई पुलिस हों या CBI अगर मैंने आज तक सच नहीं बोला होता तो शायद मैं जिंदा भी नहीं होती जिस तरह का प्रेशर मेरे ऊपर है, सिर्फ क्योंकि मैं सच के साथ खड़ी हूं यही मुझे strength देता है कि मैं रोज सुबह उठकर सोचती हूं कि मैं आज का दिन निकाल पाऊं।
Reporter–
आप कह रही है की आखिर दो महिनों से आपके मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे हैं,
आपने सोचा है कि शायद मुझे आत्महत्या करनी चाहिए आप कह रही है मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए।
Rhea Chakraborty–
जी शायद मुझे मेरे पूरे परिवार को कर लेनी चाहिए या फिर कोई हमें गोली मार दे ऐसे घुट घुट के जीने से इस तरह की बेइज्जती से हम लोग Middle Class लोग हैं Respect नहीं है तो कुछ भी नहीं है।
आज मैं Drugs dealer हू, कल में मर्डरर थी परसो में कुछ और थी क्या मतलब है जब सब लोग अपनी कहानियां बना रहे हैं without any proof, without any aligation and People like अंकिता लोखंडे जो एक लड़की होते हुए किसी से आपका रिश्ता है चुका है, आपको यह सहानुभूति या फीलिंग नहीं होगी कि मुझे कितना पेन हुआ होगा और आप मनगढ़ंत कहानियां बता रही हैं।
आपने सुशांत से बात भी नहीं की है 4 साल से अब मैं इतने सारे लोगों से कैसे लड़ूं।
Reporter–
आपको लगता है CBI Investigation सही दिशा में जा रही आपको विश्वास है सीबीआई मैं।
Rhea Chakraborty–
I have Full faith in CBI,i full faith in government, and justice that’s why I’m alive today.
Reporter–
क्या आप CBI or narcotics department के सभी सवालों के जवाब देने के लिए राजी हैं।
Rhea Chakraborty–
जी हां मैं CBI enquiry हों या narcotics department सभी जांच एजेंसियों को पूरी तरह से सहायता करूंगी।
Reporter– क्या आपको लगता है सुशांत को न्याय मिलेगा खासकर बिहार के नेता काफी Campaign चला रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती– जी हां, मैं लडूंगी उसके लिए जैसे मैंने शुरू में भी लड़ा था जैसे मैं अभी लड़ रही हूं अब मैं सिर्फ से मैं सिर्फ सुशांत के लिए नहीं अब मैं अपने लिए भी लड़ रही हूं क्योंकि साच बाहर आना चाहिए, बात यह है कि 8 जून से लेकर 14 जून तक ऐसा क्या हुआ।