RCB Vs CSK IPL Match Prediction: IPL 2024 में आज आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा | मैच शाम 7:30 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होगा, आईये जानते हैं इस हाई वोल्टेज मैच के बारे में सभी मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, dream11 टीम, प्लेइंग 11 विस्तार से।
CSK Vs RCB Match Pitch Report
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस क्रिकेट स्टेडियम के बीच की बाउंड्री बोहोत छोटी है और विकेट फ्लैट है जो बल्लेबाजों के लिए काफी है आसान हो जाती है| एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हमेशा बड़े क्रिकेट स्कोर बने हैं ।
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के फर्स्ट इवनिंग में 171 रन का एवरेज स्कोर बनाया है, वही सेकंड इनिंग में 160 रन का एवरेज स्कोर बनाया है गया है | इस पिच पर बल्लेबाजों के साथ तेज़ गेंदबाज़ी को भी काफी अच्छी मदद मिलती है, टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हेड टू हेड रिकॉर्ड
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 95 मैच खेले गए जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 40 मैच जीते हैं वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीम में 50 मैच जीते हैं| चेन्नई और बेंगलुरु के बीच अभी तक आईपीएल में 32 मैच खेले गए हैं इसमें से चेन्नई ने 21 मैच में दर्ज की है कोई बेंगलुरु में 10 मैच में ही जीत दर्ज कर सकती है| बात करें बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई बनाम बेंगलुरु के बीच अभी तक 10 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें से चेन्नई में 5 और बेंगलुरु में 4 मैच में सफलता हासिल की है| इस हिसाब से आंकड़ों के मध्य नजर रखते हुए यहां पर चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का होम ग्राउंड होने की वजह से उनका भी मजबूत पक्ष है।
RCB Vs CSK IPL Match 2024 Weather Report
M. Chinnaswamy Cricket Stream Pitch Weather Report की बात कर तो दो दिनों से बेंगलुरु में बारिश हो रही है वही आज भी बारिश के 70% चांस है, आसमान में बादल रहने का आशंका है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
RCB Vs CSK IPL Match 2024 Playing 11
Sure, here is the table format of the given information:
Chennai Super Kings | Royal Challengers Bangalore |
---|---|
Rachin Ravindra | Faf du Plessis (c) |
Ruturaj Gaikwad (c) | Virat Kohli |
Ajinkya Rahane | Cameron Green |
Shivam Dube | Rajat Patidar |
Daryl Mitchell | Glenn Maxwell |
Ravindra Jadeja | Mahipal Lomror/ Anuj Rawat |
MS Dhoni (WK) | Dinesh Karthik (WK) |
Shardul Thakur | Karn Sharma |
Deepak Chahar | Alzarri Joseph |
Maheesh Theekshana | Mohammed Siraj |
Tushar Deshpande/ Mustafizur Rahman | Akash Deep |
Impact Substitute: Sameer Rizvi | Impact Substitute: Vijaykumar Vyshak |