Bollywoodब्रेकिंग न्यूज़
रणवीर सिंह के बाद इस हसीना कराया बिना कपड़ों के फोटोशूट Viral


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फोटोशूट के लिए कपड़े क्या उतारे चारों ओर मानो इसका ट्रेंड ही चल पड़ा. कोई अपनी पुरानी बोल्ड फोटो शेयर करने लगा तो कोई उनकी वाहवाही. वहीं रणवीर सिंह को बहुत से हेट कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा. इसी बीच हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर (Jennifer Lopez) का भी एक बेहद हॉट फोटो सामने आया है.
ये रणवीर सिंह की तरह ही अपने कपड़ों के बिना ये गुस्ताखी कर बैठी हैं. उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर की जिस पर इस तरह का थंबनेल लगा हुआ था. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया ‘आप सच में 53 की हो गई हैं.’ दूसरे ने बड़े प्यार से लिखा- ’53 की उम्र में आप ऐसी दिख रही हो.’
उन्होने वीडियो डालकर चारों और सनसनी मचा दी है. फिलहाल इस हॉलीवुड एक्ट्रेस के इस अंदाज पर हर कोई मर मिटा है.