मंडी भाव

इन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार

Rate this post

सिस्टम एक्टिव

भोपाल मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। वर्तमान में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव है, ऐसे में आज से फिर बारिश का दौर शुरू होने के आसार है।

एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार 28 जून 2022 को सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश और 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।वही 24 घंटे के अंदर ग्वालियर में मानसून की दस्तक हो सकती है।

जुलाई में भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत सभी जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार है।

 

एमपी मौसम विभाग के अनुसार

आज मंगलवार 28 जून 2022 को  रीवा, शहडोल ,ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों और सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन में कहीं कहीं बारिश के आसार है।

वही रीवा, शहडोल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बिजली चमकने-गिरने और 20 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज 28 और बुधवार 29 जून से पूरे मध्य प्रदेश में आंधी, बारिश, गरज-चमक की गतिविधियों में वृद्धि के साथ मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।

30 जून और 1 जुलाई को मध्यप्रदेश के केंद्रीय और उत्तरी हिस्से यानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

 

वर्तमान में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव

वर्तमान में एक अपतटीय द्राेणिका दक्षिण–गुजरात से केरल तक बनी हुई है और दक्षिण–पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

इस चक्रवात से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्राेणिका बनी हुई है और मध्यप्रदेश के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक द्राेणिका बनी हुई है।

अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके चलते वातावरण में नमी आ रही है और मप्र में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर अंचल में आज शाम तक मानसून के पहुंचने के आसार है और फिर जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश में तेजी आएगी।

28 से 29 जून के बीच मानसून की हल्की से मध्यम बारिश और फिर 30 जून व 1 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। 2 से 5 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिस का दौर जारी रहेगा।

वही जबलपुर में 28 जून के बाद झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।अलग अलग जगह पर बने वेदर सिस्टम के चलते 3 से 5 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और फिर 6 से 8 जुलाई तक मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियो में तेजी आएगी।

 

पिछले 24 घंटे का बारिश-तापमान का रिकॉर्ड

  • पिछले 24 घंटाें के दौरान मंगलवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक रतलाम में 11, सीधी 9.6, रीवा में 5.4, उज्जैन में 4.8, बैतूल में 4.4, पचमढ़ी में एक खरगाेन में 0.8, गुना में 0.6, ग्वालियर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुर्इ। दतिया में बूंदाबांदी हुई।
  • 27 जून को भोपाल में 36.3, इंदौर में 33.4, जबलपुर में 35.4 और ग्वालियर में तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा। छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री के नीचे रहा।
  •  मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का तापमान 29.4 डिग्री और नौगांव में सबसे ज्यादा 41.5 डिग्री तापमान रहा।

 

भारत का मई 31 2022 का मौसम पूर्वानुमान

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button