Rahat Indori का Coronavirus से हुआ निधन Heart Attack से हुई मौत
70 साल के राहत इंदौरी साहब ने कल ही सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर अपने कोरोना पाज़िटिव होने की ख़बर दी थी इसके बाद काफी लोगों ने उनके सेहत के बारे में दुवा की थी।
राहत इंदौरी का मध्यप्रदेश के देवास में हुआ था, बाद में वह इंदौर पढ़ाई के लिए आ गए थे, उनका असली नाम कामील था, उनका बचपन काफी ग़रीबी में गुजरा था और घर के हालात काफी नासाज़ थे,राहत इंदौरी साहब ने बचपन में पढ़ाई करने के बाद आटो रिक्शा चलाकर भी अपना रोज़ गुजारा किया था, बाद में वह इंदौर आकर बड़े शायर बनें ।
उन्होंने काफी देश विदेश में अपने शायरी के शो किए और काफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कोरोनावायरस पाज़िटिव होने के बाद वह टि्वटर पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दे रहे थे, लोग काफी उनकी सेहत के बारे में दुआ मांग रहे थे पर कोरोनावायरस से ये लड़ाई राहत इंदौरी साहब हार गए और अब हमारे बीच में नहीं रहे।