कमरे में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई थीं Priyanka Chopra, गुस्से में मौसी ने किया ये काम
Priyanka Chopra बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गईं
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब देसी नहीं रही, वे अब इंटरनेशनल हो चुकी हैं। उन्होंने अपने हुस्न और अभिनय का जलवा बॉलीवुड से ले कर हॉलीवुड तक बिखेरा है। ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में रहती है। वे आये दिन अपने नए-नए कामों की वजह से लोगों का ध्यान अपनी और खींच ही लेती है। इन दिनों एक बार फिर प्रियंका का नाम चर्चा में है। और इस बार चर्चा का कारण उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनकी किताब अनफिनिशड है। इस किताब को अभिनेत्री ने हाल ही में रिलीज़ की है। बता दें अपनी इस किताब में प्रियंका ने अपने जीवन के कई मीठे और कड़वे अनुभव लोगों के साथ साझा किए हैं। ऐसा ही उन्होंने एक किस्सा अपनी 10 वी क्लास का भी लिखा जब वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई थी।
Priyanka Chopra दसवीं क्लास में हुआ प्यार
प्रियंका अपनी किताब में 10 वी क्लास की यादों को ताज़ा करते हुए बताती है कि वे उस दौरान अपने रिश्तेदारों के यहां अमेरिका पढ़ने गयी हुई थी। उसी दौरान उन्हें बॉब नाम के लड़के से प्यार हो गया। अभिनेत्री जब घर में कोई नहीं होता तो बॉब को घर बुला लिया करती थी। ऐसे ही एक दिन बॉब और प्रियंका हाथों में हाथ डाले घर पर टीवी देख रहे थे। तभी अभिनेत्री की मौसी सीढियां चढ़ती हुई अंदर आ रही थी। सामान्यतः यह मौसी के घर आने का समय नहीं होता था। इसलिए दोनों घबरा गए अब बॉब के बाहर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था। ऐसे में दोनों कमरे की तरफ भागे, अभिनेत्री ने अपने दोस्त को कमरे में छुपने को कहा।
मौसी ने लगाई खूब डांट
प्रियंका अपनी किताब में आगे लिखती है कि ‘मैंने बॉब से कहा कि वहीं रहना, जब तक मैं मौसी को किराने की दुकान पर नहीं भेज दूं। किरण मौसी घर में घुसी और हर कमरे को गौर से देखने लगीं। मैं अपने बिस्तर बॉयोलॉजी की किताब लेकर ऐसे बैठी थी, जिससे लगे की मैं पढ़ रही हूं। वह मेरे कमरे की दहलीज पर आईं और बोलीं ‘खोलो इसे’ और मैंने पूछा ‘क्या खोलूं’. मौसी बोलीं,’तुम्हारी अलमारी को खोलो। मैं बुरी तरह घबरा गई क्योंकि मैंने मौसी को पहले इस तरह से गुस्से में नहीं देखा था। मैंने अलमारी का दरवाजा खोला और इसमें से एक लड़का बाहर आया। मौसी ने मेरी मां को कॉल लगाया और कहा,’मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इसने मुझे झूठ बोला। इसकी अलमारी में एक लड़का था।’
बरहाल अभिनेत्री ने इसके बाद वहीं रुक कर अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर वापस भारत आ गयी। भारत आते ही प्रियंका ने मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और उसे जीता। इसके बाद तो प्रियंका ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड उन्होंने हर जगह कामयाबी हासिल की।