Viral News

Photos में अपनी नानी के पास बैठी ये बच्ची हैं आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी टॉप एक्ट्रेस

Rate this post

के साथ बैठी यह बच्ची रह चुकी है मिस
image Source-instagram

फोटो में दिख रही यह प्यारी सी बच्ची अपनी नानी को अपने हाथों से खिला रही है. यह बच्ची अब बड़ी होकर बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखती है. देश ही नहीं दुनिया भर में यह मशहूर है. आए दिन यह सुर्खियों में रहती है. यह मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर भारत का नाम रौशन कर चुकी है. यह मॉडल रह चुकी है और फिल्मों में भी धमाल मचा रही है, यही नहीं यह सबसे ज्यादा फिस लेने वाली एक्ट्रेस है.

के साथ बैठी यह बच्ची रह चुकी है मिस
image Source-instagram

अब तक आपने इस बच्ची को पहचान लिया होगा और नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बचपन की फोटो है. प्रियंका एक्ट्रेस मॉडल, फिल्म निर्माता और सिंगर भी हैं. मिस वर्ल्ड 2000 प्रतियोगिता की विजेता प्रियंका चोपड़ा भारत की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली और सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया है और टाइम ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया.

1658930093 674 नानी के साथ बैठी यह बच्ची रह चुकी है मिस
image Source-instagram

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी कर के अमेरिका में सेटल हो गई हैं. हालांकि वह दिल से देसी हैं और वहां वह भारतीय पर्व त्योहार मनाती रहती हैं. वह बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हैं. आने वाले समय में वह फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी लें जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगी. वहीं हॉलीवुड प्रोजेक्ट सिटाडेल में भी नजर आएंगी.

के साथ बैठी यह बच्ची रह चुकी है मिस.webp
image Source-instagram

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा रखा है. फिलहाल वह मदरहूड को एंजॉय कर रही हैं.

1658930097 57 नानी के साथ बैठी यह बच्ची रह चुकी है मिस.webp
image Source-instagram

यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है. उन्होंने अपने बचपन की दो फोटो शेयर की है, एक में वह अपनी मम्मी और नानी के साथ दिख रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह नानी को अपने हाथों से खिला रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, मेरी नानी का जन्मदिन मना रहे हैं. उसने मुझे पाला जब मेरे मम्मी  और पापा पढ़ाई और मेडिकल करियर को बैलेंस कर रहे थे. मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मेरे जीवन में इतनी मजबूत मांएं थीं. मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं. हमेशा आपकी याद आती है नानी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button