Viral NewsBollywood

तैमूर अली खान की मम्मी करीना कपूर ने दूसरे के बच्चों को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान, ट्रोल हो रही हैं

Rate this post

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। करीना कपूर के कभी सोशल मीडिया पोस्ट्स वायरल होते हैं, तो भी उनके बयान। करीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) में करीना के साथ ही मोना सिहं और नागा चैतन्य भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस बीच करीना कपूर का एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल (kareena Kapoor Khan troll) कर रहे हैं।

तैमूर अली खान को देख खुश होते हैं लोग
Image Source-Instagram

दरअसल सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान एक वीडियो क्लिप सामने आया है। इस वीडियो क्लिप में करीना, जूम से बातचीत करती दिख रही हैं। वीडियो को केआरके ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में करीना कहती हैं, ‘लोग मुझसे कहते हैं कि पता है मैंने तैमूर के फोटोज देखे, उन्हें देख मुझे बहुत खुशी हुई। मुझ ये बात बहुत अजीब लगती है, क्योंकि मैं दूसरों के बच्चों को नहीं देखती हूं और इससे मुझे खुशी नहीं मिलती है। मैं जैसी हूं, वैसी हूं।’

सोशल मीडिया पर मिले मिक्स रिएक्शन

1658890650 397 जब तैमूर अली खान को देख खुश होते हैं लोग
Image Source-Instagram

एक ओर जहां सोशल मीडिया यूजर्स करीना कपूर खान को काफी ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें कुछ का सपोर्ट भी मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये स्टार किड्स हैं, इन्हें किसी के सुख दुख से कोई मतलब नहीं।’ दूसरे ने लिखा,’हम सिर्फ एक छोटी सी क्लिप से किसी को जज नहीं कर सकते।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘लाल सिंह चड्ढा इसकी वजह से फ्लॉप न हो जाए।’ इसके अलावा और यूजर ने लिखा, ‘कैसी औरत है, बच्चे तो किसी के भी हो, देखकर खुशी होती है, लेकिन… क्या ही कहें। ये तो हीरोइन है।’

नेपोटिज्म पर किया था रिएक्ट

1658890652 478 जब तैमूर अली खान को देख खुश होते हैं लोग
Image Source-Instagram

याद दिला दें कि इससे पहले करीना कपूर खान को उनके नेपोटिज्म से जुड़े एक स्टेंटमेंट को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स करीना कपूर से गुस्सा नजर आए थे। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ऑडियंस ने हमें स्टार बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया। वही लोग उंगली उठा रहे हैं, ये ही नेपोटिज्म वाले स्टार बना रहे हैं। आप जा रहे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ। आपसे किसी ने जबरदस्ती नहीं की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button