IPL PBKS Vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 27वे मैच में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल के साथ महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर चंडीगढ़ में शाम 7:30 बजे से होगा। राजस्थान रॉयल लगातार चार मैच जीतने के बाद पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार से उनको बड़ा झटका लगा, वहीं पंजाब किंग्स की टीम दो हार के बाद जीत की तरफ लौटना चाहेगी, राजस्थान ये मैच जीतकर टॉप पर अपनी जगह और पक्की करने को देखेगी तो आईए जानते हैं, इस आर्टिकल में क्या रहेगी RR Vs PBKS Playing XI, Pitch Report, Today Dream11 Team Captain And Vice Captain Choices।
PBKS vs RR Match Details, IPL 2024
League IPL | (Indian Premier League 2024) |
Match | Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 27th Match |
Time | Time 7:30 PM IST, Saturday, April 13, 2024 |
Venue | Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh |
RR Vs PBKS Last 5 Head To Head Record | PBKS-3 RR-2 |
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड RR Vs PBKS Head To Head
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 26 आईपीएल के मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 15 माचो में जीत दर्ज की है वहीं पंजाब किंग्स ने 11 में जीत दर्ज की है इन आंकड़ों को देखते हुए राजस्थान और उसका पलड़ा भारी लग रहा है।
पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स लास्ट 5 मैच हेड टू हेड RR Vs PBKS Last 5 Head To Head Record
पंजाब किंग बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच लास्ट 5 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 मैच में दर्ज की है वहीं पंजाब में 2 मैच में जीत दर्ज की है।
(Maharaja Yadavindra Singh Stadium Pitch Report in Hindi) Pun vs Raj Pitch Report in Hindi
पंजाब किंग्स वर्सस राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट: महाराजा यादवेंद्र सिंह मल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अभी तक आईपीएल का सिर्फ एक ही मैच हुआ है, जो कि आईपीएल का दूसरा मैच था पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स उसे मैच में पिच पर स्लो बॉलिंग करने वाले बॉलर्स को काफी हेल्प कर रही थी| गेंदबाज़ के साथ बल्लेबाजों को भी है बीच में मदद होगी |
इस पिच पर अच्छे रन बनने के आसार लग रहे हैं और पहले मैच में इस मैदान पर आचे रन बने थे, टॉस जीतकर टीम गेंदबाजी की कोशिश करेगी, क्योंकि शाम के वक्त यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है और जो भी टीम रन का टारगेट चेंज करेगी उसको काफी फायदा मिलेगा ।
Punjab vs Rajasthan Today Match Analysis
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और विकेटकीपर जितेश शर्मा फॉर्म में चल रहे हैं, उनके मिडिल बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा भी गजब के फॉर्म में है तो यह मैच में पंजाब के बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है।
बात करें राजस्थान की तो राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर कप्तान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज रियान पराग अच्छी फार्म में चल रहे हैं, उनके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल पर्पल कैप में टॉप पर मौजूद है इस तरह उनके बल्लेबाज के साथ गेंदबाज भी काफी फॉर्म में है तो उनको इस मैच में जीतने के ज्यादा चांसेस है।
पंजाब किंग्स वर्सेस आरआर पॉसिबल प्लेइंग 11 | Punjab vs Rajasthan Possible Playing 11
Punjab Possible Playing 11 : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा , हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
Imp. प्रभसिमरन सिंह
Rajasthan Possible Playing 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर.
Imp: कुलदीप सेन