केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2024 के लिए अपना अंतरिम बजट पेश किया, यह उनका अभी तक का 6 बजट था जो उन्होंने पेश किया। बात करें इस बजट में तो इस बजट में मंत्री ने कुछ ज्यादा घोषणा की नहीं क्योंकि यह एक अंतरिम बजट है फिर भी मोबाइल में इंपोर्ट ड्यूटी 15% से हटाकर 10% की गई है इसकी वजह से यह मोबाइल का भी सस्ते हो गया तो वही जानते हैं इसमें क्या सस्ता हुआ है और क्या मिलेगा आपको.
आज पेश हुए अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन की इंपोर्ट ड्यूटी 15% से हटाकर 10% करने का ऐलान किया, इसी के चलते फोन की कीमत में काफी मात्रा में गिरावट आई है तो आईए जानते हैं कि वनप्लस नॉर्ड 3 के 5G वर्जन में कितने रुपए कि गिरावट आई है।
इस स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छा ऑफर चल रहा है तो आप इन सब ऑफर का लाभ उठाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ना जरूर चाहिए।
हम इस आर्टिकल में ONEPLUS Nord CE 3 5G का पूरा रिव्यू करने वाले उसके बारे में आपको सभी फीचर्स उसके ऑफर और क्या-क्या उसमें नए Offers आए हैं यह बताने वाले हैं।
OnePlus Nord CE 3 5G फीचर्स & स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 3 5G देखने में काफी अच्छा शानदार दिखता है के साथ इसका Primium Quality का बैक पैनल और फ़ोन दिखने में काफी सॉलिड है। इसमें आपको ग्लास फ्रंट बॉडी मिलेगी और प्लास्टिक प्रेम मिलेगी जो की पॉलीकार्बोनेट से बनी है इसमें आपको फुल एमिरेट्स डिस्प्ले मिलेगा और एंड्रॉयड 14 के साथ अपडेटेड है वजन मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 5G Display
OnePlus Nord CE 3 5G में 6.72 इंच की Amoled डिस्पले मिलेगा, जो की 120 Refresh Rate और स्तर 10 + को सपोर्ट करता है। उसकी पिक ब्राइटनेस 700 NITS है। डिस्प्ले Bazel Less है और इसमें कोई Corinne Gorilla Glass का use किया गया है।
OnePlus Nord CE 3 5G Processor
OnePlus Nord CE 3 5G मैं Qualcomm Snapdragon 782 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो की 5G रेडी सपोर्ट करता है इसमें 5G के 14 बैंड का सपोर्ट दिया गया है और यह ऑलरेडी अंदर 14 के साथ अवेलेबल है।
OnePlus Nord CE 3 5G Memory
OnePlus Nord CE 3 5G में 8GB RAM और 12 GB RAM का सपोर्ट दिया गया है, इसमें दो वेरिएंट है एक वेरिएंट है 128 जीबी और दूसरा वेरिएंट 256 जीबी इंटरनल कैपेसिटी जो की Ofs 3.2 सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord CE 3 5G camera
बातकरें OnePlus Nord CE 3 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की प्राइमरी कैमरा 50+8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का Dept सेंसर दिया गया है. इसमें आप 4k विडियो शुटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा सेल्फी फ्रंट कैमरा में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की HDR सपोर्ट करता है . बात करें वीडियोग्राफी के OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन से आप 1080p @30fps वीडियो शूट कर सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 5G बैटरी
वनप्लस नॉर्ड के 3 5G में बैट्री Capacity काफी अच्छी दी गई है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो की 80 W वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है या आपको फोन का 80% चार्जिंग मात्र 15 मिनट में कर देगा यह कंपनी का दावा है।
OnePlus Nord CE 3 5 फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 5G में आपको काफी अच्छे features मिलेंगे आपको यहां पर Headphones में 3.5 mm जैक मिलेगा, उसी की तरह आपको finger print scanner, वाई-फाई 6 ,ब्लूटूथ 5.2 ,जीपीएस, एनएफसी ,यूएसबी टाइप 2.2, Right माउंटेड फिंगरप्रिंट Scanner, एक्सीलरोमीटर ,जायरोस्को,E- कंपास का Features मिलेंगे।
OnePlus Nord CE 3 5G offers
OnePlus Nord CE 3 5G आपको अमेजॉन पर मात्र ₹14,999 में मिलने वाला है, कंपनी के तरफ से आपको ₹4000 off’और SBI Credit Card की तरफ से आपको ₹4000 Discount मिलने वाला है।
यह फोन को आप ₹1600 पर Month की EMI पर खरीद सकते हैं इस समय पर आपको ZERO COST EMI लगेगा तो यह काफी अच्छा ऑफर है जो कि आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।
OnePlus Nord CE 3 5G किंमत
OnePlus Nord CE 3 5G में आपको अलग-अलग 3 कलर मिलेंगे, एक है बेस्ट Lime ,Grey & Black कलर इसका कीमत इंडियन मार्केट में 17,999 रख गई है और 256 जीबी मॉडल की कीमत 22,000 रखी गई है.