ब्रेकिंग न्यूज़Trending

अपने 50वें जन्मदिन पर जमकर नाची थी नीता अंबानी, बर्थडे पार्टी में उडाए 250 करोड़, देखें विडियो

Rate this post

मुकेश अंबानी का परिवार वर्तमान में देश का सबसे अमीर और सम्मानित परिवार माना जाता हैं. देश के बड़े-बड़े नेता से लेकर एक्टर और क्रिकेटर भी अंबानी परिवार के फंक्शन में शामिल होते हैं. इन दिनों भी अंबानी परिवार की पार्टी का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसकी सभी जगह चर्चा हो रही हैं.

नीता अंबानी अपने महंगे और लग्जरी शौक के लिए दुनियाभर में महशूर हैं और इंटरनेट पर जो विडियो वायरल हो रही हैं, वो नीता अंबानी के 50वें जन्मदिन की बताई जा रही हैं. नीता अंबानी के पास हैं प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन, कीमत जान लगेगा 440 वाल्ट का झटका

50वें जन्मदिन पर जमकर नाची थी नीता अंबानी बर्थडे


बता दे नीता अंबानी का जन्म 1 नवम्बर 1963 को मुंबई में हुआ था और साल 1985 में उन्होंने नीता अंबानी से शादी की थी. वर्तमान में नीता 58 साल की हो चुकी हैं. हालाँकि साल 2013 में नीता ने अपना 50वां जन्मदिन ग्रैंड पार्टी करके मनाया था. इस स्पेशल पार्टी में नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी पीरामल ने स्टैज डांस किया था.

मुकेश अंबानी ने पत्नी का 50वां जन्मदिन जोधपुर ने उम्मेद भवन पैलेस में मनाया था. नीता के जन्मदिन की ये खास विडियो एक फैन ने इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं. वायरल विडियो की शुरुआत में ईशा अंबानी कहती हैं कि, “माँ और मैं एक बेहद ही खास बॉन्ड शेयर करते हैं. यह डांस हमारे रिश्ते का सेलिब्रेशन है.” जब प्राइवेट जेट में बैठकर श्रीलंका बर्तन खरीदने गई थी नीता अंबानी… जानिए वजह

1661441014 380 अपने 50वें जन्मदिन पर जमकर नाची थी नीता अंबानी बर्थडे

फैन ने बर्थडे पार्टी की विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “त्योहार की सारी चकाचौंध और ग्लैमर के बीच, ईशाने अपनी मदर्स डे को अपने लाइफ का सबसे यादगार दिन बनाने के लिए इतने सुंदर कोशिश की है. यही नीता और ईशा के बीच का रिश्ता है. मां-बेटी, दिल की गहराइयों से कुछ यादगार और स्पेशल पल….”

बता दे नीता अंबानी के 50वें जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी ने इस पार्टी के लिए करीब 220 करोड़ रूपए खर्च किए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button