नए भारत का नया शोभराज, 32 साल की उम्र में 12 लड़कियों से शादी, 8 निकली नाबालिग

बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में पुलिस ने एक ऐसे लड़के को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 32 साल है, लेकिन वो अबतक सिर्फ इस उम्र में ही 12 लड़कियों से शादी कर चुका है. इस शातिर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक किशनगंज का रहने वाला है.
वह नाबालिग लड़कियों से शादी करने के बाद उन्हें देह व्यापार में ढकेल देता था. आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसकी करतूत देखकर उसे नया शोभराज भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला ये युवक अब तक 12 शादियां कर चुका है. अनगढ़ पुलिस ने उसे नाबालिग लड़कियों से शादी करने और शादी के बाद लड़कियों से देह व्यापार कराने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपी को किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत कोईडांगी गांव के पास से गिरफ्तार किया है. अनगढ़ के थानाध्यक्ष पृथ्वी पासवान ने हमे बताया कि 8 दिसंबर 2015 को इस मामले में पहला केस दर्ज कराया गया था. आरोपी उस समय से ही फरार चल रहा था.
अनगढ थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सबसे पहले शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे उसने कहा था कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और उसका अपहरण कर लिया.

इस मामले में पुलिस ने लड़की को किशनगंज के एलआरपी चौक से बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था.थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह अब तक 12 शादियां कर चुका है, जिसमें 8 नाबालिग थीं. सभी लड़कियों को वह यही बताता रहा की वह अनमैरिड है.
लड़कियों से शादी करने के बाद उन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल देता था. सभी लड़कियां मुस्लिम समुदाय की थीं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि लड़कियों से किशनगंज के ठाकुरगंज बहादुरगंज के रेड लाइट एरिया में धंधा करवाता है, फिर ज्यादा पैसे के लिए लड़की को बंगाल में बेच देता है.
वह देह व्यापार से पैसे कमाने की नीयत से शादी करता था. 12 लड़कियों में 2 अनगढ़ थाना क्षेत्र की हैं, वहीं 10 किशनगंज जिले की हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस लड़कियों को बरामद करने का प्रयास कर रही है.