नीसा देवगन घुटने से ऊपर की ड्रेस पहन मां काजोल के साथ निकली घूमने, फैंस देखते के देखते रह गए – Akashera
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल खुद भले ही लाइमलाइट रहते हैं, लेकिन इनके बच्चे इनसे भी आगे हैं। वे भी इंटरनेट पर फेमस हैं। आपको बता दें नीसा अक्सर इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहती हैं। जिसका मुख्य कारण हैं उनका फैशन और ड्रेस।नीसा देवगन एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों में नजर आती हैं। नीसा खुद को सिर से लेकर पांव तक इस तरह से स्टाइल करती हैं , जो उनके आकर्षण को और बढ़ाता दिखाई देता है।
अभिनेता अजय की बेटी के कपड़ों की एक और खासियत यह है कि वे ओवर-द-टॉप जाने की जगह हमेशा ऐसा सिलेक्शन करती हैं, जो ट्रेंडी होने के साथ ही प्रिटी ऐंड एलिगेंट होते हैं। नीसा देवगन के पास अगर आपको लिटिल ब्लैक ड्रेस मिलेगी, तो यह यंग ब्यूटी शॉर्ट्स ऐंड जींस का भी अच्छा खासा कलेक्शन रखती है। यही कारण है कि इवेंट से लेकर फैमिली डिनर तक के हिसाब से उनके पास हमेशा परफेक्ट अटायर मौजूद होते हैं। इसी का एक उदाहरण तब भी नजर आता था, जब नीसा देवगन अपनी मां काजोल के साथ घूमने के लिए निकली थीं।
इस दौरान की फोटोज जब सामने आई थीं, तो लोग अभिनेत्री की जगह उनकी बेटी के लुक की ही ज्यादा चर्चा करते दिखे थे। स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ीकाजोल और नीसा जब भी एक साथ बाहर निकलती हैं, तो मानो एक फ्रेम में 2 फैशनेबल बालाएं कैद हो जाती हैं। इस फोटो में भी यही चीज आराम से नोटिस की जा सकती है। एक ओर जहां काजोल वाइट प्लाजो पैंट्स, डीप नेकलाइन वाला कॉटन टॉप और प्लेटफॉर्म हील्स पहनी दिखी थीं। वहीं दूसरी ओर नीसा देवगन ने शॉर्ट ड्रेस वेअर की थी।
नीसा ने इस आउटिंग के लिए शॉर्ट ड्रेस चुनी थी। इस पर ओवरऑल पिंक, रेड और लाइलेक शेड का माइक्रो फ्लोरल प्रिंट किया गया था। ड्रेस में ऊपर स्पगैटी स्लीव्स दी गई थी, जिसके साथ लो-कट स्क्वेर नेकलाइन थी। नीसा ने लुक को स्टाइलिश ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लंबे बालों को हाफ ओपन स्टाइल में टाई किया था। ये लुक स्टार किड पर काफी अच्छा लग रहा था। वैसे ऐसे कई मौके हैं, जब नीसा देवगन अपनी मॉम के साथ बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आई।
एयरपोर्ट पर ली गई इस फोटो में काजोल को ऑल ब्लैक कम्फर्टेबल क्लोद्स में ड्रेस्ड देखा जा सकता है। वहीं उनका हाथ पकड़कर चल रही नीसा देवगन ने डेनिम के शॉर्ट्स, क्रॉप्ड नॉट टॉप ऐंड वाइट स्नीकर्स पहने थे। यह लुक भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था। एक और एयरपोर्ट अपीयरेंस में नीसा देवगन ने अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया था। लोअर और उसके साथ ऊपर ब्लैक कलर का क्रॉप्ड टॉप पहनी यह स्टार किड इस लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही थी।
अपने स्टाइल को नीसा ने वाइट स्नीकर्स, छोटे से ईयररिंग्स और नो-मेकअप के साथ राउंड ऑफ किया था।नीसा देवगन को सबसे ज्यादा शॉर्ट क्लोद्स में देखा जाता है। इसमें उनके पास ड्रेसेस से लेकर, मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स और हॉ’ट पैंट्स तक का रिच कलेक्शन है। इन कपड़ों को काजोल की बेटी नीसा देवगन हमेशा ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं, जो यकीनन उनके आकर्षण को और बढ़ा देता है। इसी चीज को इस तस्वीर में भी महसूस किया जा सकता है। आपको बता दें कि अक्सर अजय देवगन की बेटी नीसा देगवन इंटरनेट पर अक्सर छाई रहती हैं। फैंस इनकी चर्चा करते रहते हैं।
Read Also-
Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज