Bollywood

Miyan Biwi Aur Murder Trailer: पति का था नौकरानी से अफेयर, बीवी गैर मर्द से चला रही थी चक्‍कर, घर में पड़ी लाश ने बिगाड़ा खेल

Rate this post

Miyan Biwi Aur Murder Trailer– Mx Player पर तबाही मचाने आया एक और web series का ट्रेलर,OTT Plateforms पर Crime Thriller Web Series खूब देखने को मिलती हैं। तकरीबन प्लेटफॉर्म पर ऐसी सीरीज का बोलबाला है। MX Player पर भी एक से बढ़कर एक Crime Series मौजूद है।

Ashram 3 Web Series के बाद Plateform ने नई Web Series की घोषणा कर दी है। मियां बीवी ओर मईर एक Suspense Thriller Series है, जिसमें राजीव खंडेलवाल ओर मंजरी फडनीस लीड रोल्स में हैं। सीटीज का Trailer मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है।

राजीव का किरदार पुलिस अफसर है। उसका अफेयर नोकरानी से चल रहा है। पत्नी बनीं मंजरी फड़नीस का अफेयर भी गेट मर्द के साथ है। एक रात नोकरानी बम फोड़ती है कि वो साहब के बच्चे की मा बनने वाली है। एक Murder भी हो जाता है।

Follow us on Gnews
Miyan Biwi Aur Murder Trailer: पति का था नौकरानी से अफेयर, बीवी गैर मर्द से चला रही थी चक्‍कर, घर में पड़ी लाश ने बिगाड़ा खेल 3

Read Also- Jaal Ullu Web Series Leaked For Download

Series का निर्देशन सुनील मनचंदा ने किया है। मियां बीवी और मर्डर पहली जुलाई को OTT Plateform पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। प्लेटफॉर्म ने Instagram पर Trailer Share करके जानकारी दी- सात साल से साथ प्रिया ओर जयेश क्या इस खतरनाक खेल के सात घंटों से बचकर निकल पाएंगे?

‘आश्रम 3’ जैसी Intense Thriller Drama के बाद अब MX Player ने एक और Entertaining Series ‘मियां, बीवी और मर्डर’ की घोषणा की है।

इस Series में प्रिया के किरदार में मंजरी फड़नीस हैं और जयेश के रोल में राजीव खंडेलवाल। दोनों मियां और बीवी हैं। सात साल से एक नाकाम शादी में दोनों Struggle कर रहे हैं। लेकिन तभी एक रात उनकी जिंदगी बदल जाती है। अब उन्हें जिंदा रहने के लिए साथ रहना होगा।

Miya Biwi Aur Murder के Trailer में प्रिया और राजेश के मुश्किल सिर्फ घर में पड़ी एक लाश नहीं है। कहानी में ऐसे Twists हैं, जहां लोगों को जहर दिया जा रहा है। गोलियां चल रही हैं। एक के बाद कई लाशों को ठ‍िकाने लगाने का काम हो रहा है। कहानी में धोखेबाज चोर, खतरनाक गैंगस्टर्स, ब्लैकमेल करने वाले पुलिस अधिकारी और वो कामवाली बाई भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button