मलाइका ने पहनी स्किन कलर की अबतक की सबसे झीनी टाइट ड्रेस, लोग कंफ्यूज होकर बोला कुछ पहन रखा है या..

मलाइका ने पहनी स्किन कलर की अबतक की सबसे टाइट ड्रेस
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा वैसे तो किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. जितना पैसा शायद बड़ी हिरोइन्स अपनी फिल्म से कमा पाती हैं, उतना ये अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने फोटो और विडिओ अपलोड करके कमा लेती होंगी.
लेकीन लगता है उर्फ़ी जावेद और मलाइका के बीच एक प्रतियोगिता चल रही है की कौन ज्यादा बेढंगे कपड़े पहनकर लोगों के सामने आ सकती है. आमतौर पर ये अब रोज का काम हो गया है जब उर्फ़ी और मलाइका लोगों को ऐसे कपड़ों में नजर आती हैं जिनमे कुछ भी चज का नहीं होता.
अभी कुछ ही दिन पहले उर्फ़ी ने अपने शरीर पर फटी हुई बोरी तक लपेट रखी थी. उर्फ़ी का वो विडिओ या फोटो काफी वायरल हुआ था. लेकीन हम यहाँ बात कर रहे हैं मलाइका अरोड़ा की जो अपने फैशन सेंस से लोगों को एक मिनट चैन से नहीं रहने देती.
मलाइका अपने फैशनेबल लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं. अभी आज ही मलाइका मुंबई में अपने घर के बाहर स्पॉट हुईं हैं लेकीन मलाइका ने जो कुछ पहन रखा था वो चर्चा का विषय बन गया है. मलाइका ने दरअसल स्किन कलर की टाइट ड्रेस पहन रखी थी, ये ऐसी ड्रेस थी जिसे देखकर एकबार तो पता भी करना मुश्किल था की मलाइका ने कुछ पहन भी रखा है या नहीं.
ये भी देखें
बड़े ही गौर से देखने पर पता चला की उसने कुछ पहन तो रखा है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को इस परिधान में देखकर फैंस काफी हैरान हो रहे हैं. मलाइका अरोड़ा का वो वायरल वीडियो हम आपके लिए स्पेशल लेकर आए हैं.
यहाँ देखें इसका विडिओ : –