Viral News

मलाइका अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह, बताया रात को करते थे गन्दा काम !

Rate this post

अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह
Photo by-aajtak.com

मलाइका का छलका दर्द

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अडोरेबल कपल्स माने जाने वाले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक की खबर के बाद दोनों ही काफी विवाद में आए थे। विवादों में रहने के बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते की कद्र की और एक दूसरे पर इल्जाम लगाने के बजाए आपसी सहमति से अलग होने का फैसला ले लिया था।

1657430616 660 मलाइका अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह
Photo by-aajtak.com

फेंस हमेशा से ही अरबाज और मलाइका के तलाक की वजह को जानने की कोशिश किया करते हैं। हालांकि अब तक तो दोनों ने ही अपने तलाक की असल वजह मीडिया को नहीं बताई थी। अब मलाइका ने मीडिया के सामने अपने तलाक की वजह बताते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।

1657430617 785 मलाइका अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह

मलाइका ने अरबाज को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे अरबाज की एक आदत से काफी ज्यादा परेशान हो गई थी। जिसके कारण ही उन्होेंने अरबाज को छोड़ने का फैसला ले लिया था।

1657430618 140 मलाइका अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह
Photo by-aajtak.com

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहे कि हां, उस समय मैं डरी, खराब स्थिति और घबराई हुई थी

मलाइका ने बताया था कि अरबाज को शराब पीने की बूरी लत लग थी। शराब पीने के साथ ही अरबाज को जुए की भी लत लग गई थी। जिससे मलाइका काफी परेशान हो गई थी। अरबाज के रोजाना शराब पिकर जुआ खेलने की इस बूरी आदत से ही तंग आकर उन्होंने अरबाज को तलाक दे दिया।

1657430620 905 मलाइका अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह
Photo by-news18.com

आपको बता दें कि अरबाज और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा भी है अरहान खान। हालांकि शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज को छोड़ अकेले रहने का फैसला कर लिया। हालांकि माता पिता के तौर पर दोनों ही अरहान के साथ कई बार साथ देखे गए हैं।

अरोड़ा ने बताई अरबाज को छोड़ने की असली वजह.webp
Photo by-pinkvilla.com

हाल ही में अरहान को रिसिव करने के लिए मलाइका और अरबाज मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ दिखाई दिए थे। मलाइका इन दिनों अपने से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करने को लेकर अक्सर विवादों में बनी रहती है। जबकि अरबाज भी इन दिनों अपने से कम उम्र की मॉडल जॉर्जिया एन्ड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button