Bollywood

वीराना फिल्म के पीछे का किस्सा जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ; जब डायरेक्टर के साथ घटी यह घटना ।

Rate this post

वीराना फिल्म के पीछे का किस्सा जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ; जब डायरेक्टर के साथ घटी यह घटना: फनी हॉरर फिल्मों की अगर हम बात करें तो सबसे पहले वीराना का नाम आता है विराना अपने टाइम की सबसे डरावनी मूवीस में से एक रही है। सन 1988 में बनी यह मूवी अपने टाइम की सबसे डरावनी मूवी में से एक मानी जाती है आज भी यह मूवीस देख कर हम अपने बचपन के को याद करके सहम जाते हैं खासकर वे लोग जो सन 90 के दशक में पैदा हुए हैं। वीराना मूवी बनाने के पीछे क्या रीजन था क्यों इस मूवी को बनाया गया क्या यह केवल हॉरर मूवी थी या फिर यह सब सच में कोई एक हकीकत थी ।

Read also: उर्फी ने अपनी सारी हदें पार कर किया अपने फैन को किया नाराज ! कहा छोटे छोटे कपड़ों में मुझे कोई शर्म नहीं आती

फिल्म के निर्देशक श्याम रामसे के साथ जब यह घटना घटी…..

वीराना फिल्म को बनाने वाले श्याम रामसे ने यह फिल्म 1988 में बनाई पर इसके बनने से 5 साल पहले सन 1983 में उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसको जान कर आप इस घटना पर यकीन करो मगर यह उनके साथ सच में हुई है। ऐसा वह सभी से कहते हैं और कहते हैं कि वह घटना को कभी जिंदगी में भूल नहीं सकते ।

wbseries app

दरअसल हुआ यह था कि 5 साल पहले माहबलेश्वर में उन्होंने अपनी फिल्म पुराना मंदिर की शूटिंग पूरी की । और घर लौटना था ।उनकी पूरी टीम जा चुकी थी वह थोड़े दिनों के लिए वहीं पर रुकना चाहते थे, इसलिए वह थोड़े दिनों के लिए वहीं रुक है । कुछ दिन रुकने के बाद जब वे वापस घर लौट रहे थे, तो रास्ते में उनसे एक औरत ने उनसे लिफ्ट मांगी ।

पूरे रास्ते साइड शीशे की तरफ मुंह करके बैठी रही , बिना कुछ बोले , लेकिन श्याम रामसे उनका नाम पता पूछते रहे लेकिन मैं कुछ नहीं बोली अचानक श्याम रामसे जी की नजर उनके पैरों पर पड़ी वह देखते ही उनके डर से रोंगटे खड़े होंगे उस औरत के पैर उल्टे थे और उन्होंने झट से गाड़ी के ब्रेक मार दिया लेकिन अंधेरे में पता नहीं वह औरत कहां गायब हो गई । वह इस घटना को हकीकत मानते हैं और कभी ना भूलने की बात कहते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button