जानिए आखिर क्यों विद्या बालन को देना पड़ा ऐसा सीन, जिसे देखकर लोगों का मुंह खुला ही गया।

जानिए आखिर क्यों विद्या बालन को देना पड़ा ऐसा सीन, जिसे देखकर लोगों का मुंह खुला ही गया।– विद्या बालन बॉलीवुड का पुराना चेहरा है। हॉटनेस किसे कहते हैं यह बॉलीवुड को विद्या बालन ने ही सिखाया । शुरू में जब डर्टी पिक्चर फ़िल्म फ्रेम में आई तब लोगों के होश उड़ गए क्योंकि इससे पहले तक ऐसी कोई फ़िल्म ही नहीं बनी थी जिसमें जिशम्फरोसी को इस तरह बेनकाब दिखाया हो।
यह फ़िल्म जितनी ज्यादा विवादों में रही थी उससे ज्यादा यह लोगों के दिलों में बैठ गई और लोगों को अंदर अंदर विद्या बालन का किरदार निभाने का तरीका बहुत ही ज्यादा पसंद आ गया इस तरह इंडस्ट्री के एक नए युग का विद्या बालन ने प्रारम्भ किया जो इन दिनों कहीं गुमसुम सी हो गई।
Read also –
अब जिस तस्वीर को आप यहां देख रहे हैं यह सब विद्या बालन ने खुद अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है कि सभी ट्रेंड्स को फॉलोकरना अच्छी बात नहीं है।
आप इनका यह पोस्ट इस लिंक के जरिये देख सकते हैं
अगर आपको विद्या बालन से सम्बंधित इसी तरह की और मजेदार पोस्ट देखनी है तो आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं शायद आपको विद्या बालन का मजाक करने का यह तरीका बेहद पसंद आया होगा। अगर आपका जवाब हां है तो हमें इस बारे में जरूर इत्तलाह कीजिये।