KKR Vs DC Match Highlights -: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वाय. एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में खेले गए (IPL) आईपीएल 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत, सुनील नरेन का तूफ़ान
सलामी बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण और फिलिप्स साल्ट ने KKR को धमाकेदार शुरुआती दी, फिलिप्स साल्ट के 18 रन पर आउट होने के बाद सुनील नारायण ने मोर्चा संभाला सुनील नारायण ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, सुनील नारायण ने सिर्फ 39 गेंद पर 85 रन बनाएं जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल है.
रिंकू सिंह की लाजवाब बल्लेबाज़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह दिल्ली कैपिटल्स के अनुभव तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्खिया की गेंदबाजी पर एक ओवर में 25 रन बना डालें| रिंकू सिंह ने एनरिख नॉर्खिया की पहली गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाया जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए ,इस छक्के को देखकर वह लोगों को ऋषभ पंत की याद आ गई वह भी एक हाथ से छक्का मारने में मशहूर है |
दूसरी फुलटॉस गेंद पर भी रिंकू सिंह ने लॉन्ग ओन पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए, फिर तीसरे बाल पर दो रन दिए, फिर वाइट की, चौथे गेंद पर के रिंकू सिंह ने छक्का लगाया पांचवी गेंद पर भी इनका एक चौका लगाया और आखिरी दिन पर विकेट देखकर रिंकू ने 1 ओवर में 25 रन को डालें, रिंकू सिंह ने 8 गेंद पे २६ रन बनाये इस तरहकर kkr 20 ओवर में 272 रन तक पहुंची|