CricketTrending

IPL Schedule हुआ जारी, Dhoni और Rohit के साथ शुरू होगा Dream 11 IPL

Rate this post

Dream11 IPL 2020 schedule released

Cricket खेल का महाकुंभ कहें जाने वाले Most Awaited Dream 11 IPL 2020 का Schedule आज BCCI ने अपनी आधिकारिक IPL Website पर जारी कर दिया है।

IPL Live Score Match
Image Source Twitter

हर साल गर्मियों में शुरू होने वाले IPL Tournament को इस साल बीसीसीआई ने CoronaVirus Pandemic‌ की वजह से Dubai में खेलने का फैसला लिया है, इस साल का आईपीएल क्रिकेट लीग 19 सितंबर से दुबई के Stadium में रोहित शर्मा की Mumbai Indians Vs महेंद्र सिंह धोनी Chennai Super Kings वाले मैच से इस खेलों के महाकुंभ कि शुरुआत होगी।

Dream11 IPL 2020
Image Source Twitter @IPL

IPL Schedule 2020
Image Source Twitter @ipl

भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस केसेस की वजह से IPL Governing Council ने इस साल IPL देश के बाहर करने का फैसला लिया था, दो महीने IPL Postponed करने के बाद भी भारत में Corona Virus काबू न आता देख BCCI को यह निर्णय लेना पड़ा।
Dubai में होने वाले Dream 11 IPL 2020 यह इस साल 13 वा IPL Season है। दुबई के अलावा अन्य मैच आबुधाबी और शारजाह में भी खेले जाने वाले हैं।
India और China के सीमा पर चल रहे टेंशन की वजह से Chinese Products को Ban करने की मांग पर इस साल BCCI ने Vivo को आईपीएल Title sponsor से हटा दिया और उसकी जगह Dream 11 को 225 करोड़ रुपए खर्च करके इस साल के IPL sponsor बनाया गया है।
इस साल का आईपीएल सीजन इसलिए महत्वपूर्ण है कि पहली बार IPL Tournament बिना दर्शकों के साथ स्टेडियम में खेला जाएगा, बाद में कुछ मैचों में दर्शकों के साथ आईपीएल मैच करवाने की विचार बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button