CSK Vs GT Dhoni Flying Catch:-चेन्नई में खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा कैच पकड़ा (dhoni diving catch) जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट हैरान रहेगा।
सोमवार को आईपीएल का सातवां मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग ने 63 रन से मार दी है।
इस मैच में चेन्नई के पूर्व कप्तान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर का 7.50 फीट की ड्राइव (dhoni diving catch) लगाकर जबरदस्त कैच पड़ा जिसे देखकर सभी फैंस हैरान रह गए इस कैच पकड़ने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र 0.6 सेकंड का रिएक्शन टाइम लेते हुए 2.27 मीटर की ड्राइव (dhoni flying catch) लगाईं।
धोनी ने पकड़ा मिशेल की गेंद पर चीते जैसे डाइव लगाकर पड़ा कैच Dhoni Diving Catch
गुजरात टाइटंस की आठवें ओवर में चेन्नई के खिलाड़ी मिशेल की गेंद पर बाहर जाती गुड लेंथ बॉल पर विजय शंकर बैट से कट लगकर विकेट के पीछे गए जिसे महेंद्र सिंह धोनी ने चीते जैसी डाइव लगाकर जबरदस्त कैच पकड़ा जिसे देखकर कमेन्ट्री बॉक्स में बैठे सभी लोग हैरान रह गए.
गुजरात के खिलाफ जीत से CSK ने प्वाइंट टेबल पर लगाई छलांग IPL POINTS TABLE
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन का गुजरात टाइटंस के लिए लक्ष्य रखा है जिसमें गुजरात की टीम मात्र 20 ओवर में सिर्फ 143 रन पर सिमट गए इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर क्रिकेट टीम आईपीएल के पॉइंट्स (IPL Point Table) टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच चुकी है और गुजरात टाइटंस 2 अंकों के साथ छठवें नंबर पर है अब उसका रन रेट काफी खराब हो चुका है।