Image Source Twitter |
IPL T20 2021 का दूसरा मैच Delhi Capitals Vs Kings Xi Punjab के बीच में 20 सितंबर को Dubai International Cricket Stedium में खेला जाने वाला है, आज़ के इस आर्टिकल में आपकों Pitch रिपोर्ट, Head To Head , Playing Xi के बारे में Detail में बताएंगे।
Delhi और Punjab का IPL 2020 का दोनों टीमों का पहला मैच है दोनों टीम ने अब तक IPL का खिताब कभी नहीं जीता है तो दोनों टीमों का लक्ष्य होगा की जीत के साथ आईपीएल 2020 का शुरुआत की जाए।यह देखना Intersting ने कहा कि दिल्ली और पंजाब अपनी इस न्यूट्रल परिस्थितियों में अपना प्लेइंग इलेवन कैसे सिलेक्ट करते हैं। दोनों टीमें पहली बार आपने होम मुराणों को छोड़कर न्यूट्रल मैदान पर मैच खेल रही है।
Dubai Cricket Stedium Pitch Report
दुबई में आसमान साफ रहने वाले हैं और बारिश की कोई संभावना नहीं है, तापमान 33 डिग्री तक रह सकता है और और Pitch बल्लेबाजों को मदद करने वाली होगी। स्पिनरों को भी Pitch से मदद मिल सकती है।
DC Vs KXIP Stats
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए Average Score 143 रन बना है, Dubai Cricket Stedium में 160 – 180 रन का स्कोर बना लिया तो Team जीत निश्चित हो सकती है।
तो आइए अब बातें करते हैं गेंदबाजी की तो दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली पारी में Average 7 विकेट गिरते हैं और दूसरी पारी में 5 विकेट गिरते हैं Dew Factor इस Pitch पर काफी Important रोल निभाता है.दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को काफी नुकसान होगा Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा साबित होगा।बात करें कौन सी टीम सबसे बार जीती है, तो दुबई Cricket स्टेडियम में पहले Batting करने वाली टीम से 3 बार जीती है और Second Time पर बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार जीती है यह सभी आंकड़े Pakistan Primer League से लिए गए हैं.
पाकिस्तान प्रीमियर लीग के खेले गए पिछले 11 मैचों में Dubai Cricket Stedium की पिच पर स्पिनर्स ने सिर्फ 35 विकेट लिया है और तेज गेंदबाजों ने 82 विकेट लिया है तेज गेंदबाजों के लिए Pitch काफी मददगार साबित होगी.
Head To Head
बात करें दिल्ली और पंजाब के मैचों की तो दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें से Delhi Capitals ने 10 मैच जीते और Kings Xi Punjab 14 मैच जीते हैं, हाल ही के सालों में पंजाब की टीम काफी कमजोर और दिल्ली की टीम काफी मजबूत दिख रही है तो दिल्ली के टीम को यह Advantage है।
Playing Xi For DC Vs KXIP
DC Playing Xi- श्रेयस अय्यर ( कप्तान ) पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, संदीप लामचिमे, अक्षर पटेल , हर्षल पटेल
KXIP Playing Xi– केएल राहुल (विकेटकीपर कप्तान) क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर सरफराज खान, के गौतम, मोहम्मद शमी, जगदीश सुचिता, मुजबीर रहमान, शेल्डन कॉटरल
DC Vs KXIP Prediction
Delhi Vs Punjab का होने वाला मैच काफी काटे का होगा और इस मैच में दिल्ली की स्थिति काफी मजबूत और टीम काफी मजबूत दिख रही है, इसलिए IPL T20 Cricket League सीजन 12 में दिल्ली की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी इस साल इस मैच में दिल्ली के जितने के चांस है 60% है और 40% चांस Punjab का हैं।