IPL 2023Cricket

IPL 2020: CSK Vs DC Match Preview, Dream 11 Team, head to head, Pitch Report

Rate this post

IPL 2020: CSK Vs DC Match Preview, Dream 11 Team, head to head, Pitch Report

CSK Vs DC playing 11
CSK Vs DC Image Source Twitter

Indian Premiere league IPL T20 Cricket League 2020 का सातवां मुकाबला Chennai Super kings Vs Delhi Capitals के बीच में 24 सितंबर को Dubai Cricket Stedium में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। आज़ के इस आर्टिकल में आपकों Chennai और Delhi के मैच की सभी जानकारी डिटेल में बताएंगे, Head To Head रिपोर्ट, Dream 11 Team Playing Xi, Pitch Report और Match Winner Prediction।

Indian Premier league 2020 मैं आज काफी बड़ा मुकाबला है आज IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल का मुकाबला काफी हाई वोल्टेज मुकाबला होने के चांसेस है, Chennai Super kings ने अपने पहले मुकाबले में Mumbai Indians को हराकर अपने IPL सफर की शुरुआत जीत के साथ की थी, पर दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल के खिलाफ हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेंगी, अपना पहला मैच Delhi Capitals ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराकर जीत के साथ आईपीएल सीजन की शुरूआत की है । Delhi Capitals के पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस ने 20 गेंदों में 50 रन बनाकर और कगिसो रबाडा ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करके दिल्ली कैपिटल के हौसले बुलंद हैं।

Dubai International Cricket Stedium
Pitch Report

दुबई में हवामान गर्म रहने की संभावना है Max. Temperature 40 Degree और Minimum Temperature 20 Degree रहने की संभावना है और Dew Factor  अहम भूमिका निभा सकती है।

CSK Vs DC PITCH REPORT

दुबई के Cricket Stedium की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिलने की संभावना है। बल्लेबाजी करने के लिए यह मैदान काफी अच्छा है, पहली पारी में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में औसतन 160 रन का स्कोर बनता है और 180 रन का स्कोर काफी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकता है।

CSK Vs DC Toss

Delhi Capitals vs Chennai Super kings के मुकाबले में जो भी टीम Toss जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है क्योंकि दूसरी पारी में Dew Factor अहम भूमिका निभा सकता है।

DC Vs CSK Head To Head

Chennai Super kings vs Delhi Capitals अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 21 मैच खेले गए हैं जिसमें Chennai Super kings ने 15 मैच जीते हैं और Delhi Capitalsl ने 6 मैच मैच जीते हैं, इन आंकड़ों को देखते हुए CSK का पलड़ा भारी दिख रहा है पर दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला होने की संभावना है ।

Top 5 player looking for DC Vs CSK

Marcus Stoines, Prithvi shaw, Rishabh Pant, kagiso Rabada, Sam Curren

CSK Vs DC Predicted Playing 11 Squad:

CSK Playing Xi– मुरली विजय, फाफ डू प्लेसिस, शेन वाटसन केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतु राज गायकवाड़,पीयुष चावला, लुंगी नगिडी, सैम करण, दिपक चाहर

Delhi Capitals Xi – पृथ्वी शा, ऋषभ पंत मार्कस स्टोइनिस, श्रेयश अय्यर, शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, कगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, अक्सर पटेल, एनरिच नोरतजे, आर अश्विन, 

CSK vs DC My Dream11 Team

फाफ डु प्लेसिस, (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस (उपक) रवींद्र जडेजा, सैम करण, शेन वॉटसन,दिपक चाहर,कगिसो रबाडा,श्रेयश अय्यर, रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ, लुंगी नगिडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button