
IMPS Kya Hai? IMPS Kaise Karte Hai?
IMPS क्या है ? आज भारत बहुत तेजी से डिजिटल की और बड राहा है.आज कल भारत में बहुत सारे लोग घर में बैठ कर बहुत सारे काम बहुत आसानी से कर रहें हैं. जैसे online शौपिंग ऑनलाइन payment इत्यादी बहुत सारे काम घर में बैठ कर कर रहें हैं.
आज कल इंडिया में लोग फण्ड ट्रान्सफर करने के लिए बैंक में बहुत कम जातें हैं.यह सुबिधा घर में ,ऑफिस में ,चलते फिरते ,हर जगा हर समय बहुत ही आसानी से फण्ड transfer कर रहें हैं.आज के डिजिटल समय पर लोग पैसे भेजने के लिए ऑनलाइन के साहारा जादातर लेतें हैं.
ऑनलाइन money transfer आज के समय पर बहुत आसान और बहुत सुबिधा है.जिसे लोग बैंकों में जाकर लाइन में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ती है.आज के डिजिटल क्रांती हेतु बहुत सारे लोग के पास इंटरनेट से कनेक्टेड समार्ट phone है.इसे देखते हुए बैंकों ने भी आपनी ग्राहाकों को बहुत सारे सुबिधा उपलध करा रहें हैं.आप ने कहिना ना कहीं सूना तो होगा लोग IMPS से पैसा भेज देना .
यह IMPS क्या यह कैसे काम करता ,यह Immediate Payment Service IMPS क्या है . आज के समय पर लोग घर बैठ कर बैंकों का बहुत सारे काम आसानी से कर पातें .जैसे की फण्ड transfer ,RTGS ,NEFT ,IMPS ,डिमांड ड्राफ़ ,chequebook इशू करना fixed डिपाजिट करना एसे बहुत सारे काम लोग घर में बैठ कर
करतें हैं.
यह IMPS क्या है उसका IMPS meaning क्या है.बहुत सारे लोगों को येह आईएमपीएस क्या है कैसे काम करता है मालुम नहीं .आज हम इस लेख में आईएमपीएस क्या है यह कैसे काम करता इसके द्वारा कैसे फण्ड transfer किया जाता .इस तरह हर तरह के सवाल जो आप के मन में आता रेहेता उन सभी सवालों का जवाव इस लेख में देने का प्रयास किया जाएगा .
What is IMPS -आईएमपीएस क्या है?
Immediate Payment Service यह एक पेमेंट सेवा है .आईएमपीएस सेवा द्वारा पैसे तुरंत पहंच जाता है.यह बैंकों के द्वारा आपने उपभोक्ताओं को दिए जाने बाले एक सुबिधा है.जिसके द्वारा उपभोक्ताओं घर बैठ कर ,चलते चलते हर बक्त ,हर समय किसी भी बैंक अकाउंट को money transfer कर सकतें हैं.आईएमपीएस payment सेवा का बड़ी उपलब्धी येह है की money ट्रान्सफर भेजने बाले अकाउंट पर तुरंत
डिपाजिट हो जाता है.
जिस से रिसीव करने बाला उपभोक्ता उस पैसे का लाव उठाता है.RTGS और NEFT में पैसे डिपाजिट होने में थोड़ा समय लगता है.इसीलिए आज कल आईएमपीएस पेमेंट सेवा बहुत जादा लोकप्रिय हो राहा है. आईएमपीएस के सुबिधा लोगों को बस्ताबीक समय पर पैसे भेजना और पैसे प्राफ्त करने में मद्दत करता है .
आईएमपीएस payment की सुबिधा मोबाइल बैंकिंग ,नेट बैंकिंग ,ATM ,MMID के द्वारा संभव हो पाता है.
आईएमपीएस payment सिस्टम हमारे देश में तुरंत पैसे हस्तांतरण के लिए एक बढीया तरीका है.आईएमपीएस payment में आप को अधिकतम 2 लाख तक भेजने की अनुमती फील हाल बैंकों के द्वारा दिया जाता है.आईएमपीएस का सुरुवात NPCI (National Payment Corporation in India)2010 स्थापना की गई थी .
IMPS kya hai in Hindi
उस की मुख्य उदेश्य था IMPS के उपोभोक्ता को तत्काल समय पर भुक्तान किया जा सके.आईएमपीएस एक Instant
भुक्तान सेवा है.आईएमपीएस 24/7 हर समय हर बक्त 365 days यह सेवा उपलध रेहेता है.आईएमपीएस सेवा को बैंक के ग्राहाकों ने ATM ,मोबाइल बैंकिंग,Net-Banking,से सेवा का लाव उठा सकता है.
IMPS Full Form
IMPS Full Form- Immediate Payment Service कहा जाता है.
आईएमपीएस का फुल फॉर्म
आईएमपीएस का फुल फॉर्म – तत्काल भुगतान सेवा होता है.
IMPS Money Transfer
आईएमपीएस payment तीन तरह से payment कर सकतें हैं.
मोबाइल बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग
ATM द्वारा
IMPS Funds Transfer कैसे करे ?

आईएमपीएस सेवा द्वारा पैसे भेजने के लिए आप को इंटरनेट बैंकिंग या फीर मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं .आज कल हर बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग या फीर मोबाइल बैंकिंग का सुबिधा अपने उपोभोक्ता को दिया जाता है.आप को सब से पहेले IMPS सर्विस के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग को activate करना होगा.
Bank Account Number
MMID Mobile Number
ATM Card
SMS
Bank Account Number
इसके लिए आप को इंटरनेट बैंकिंग सेवा को active करना होगा .ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के लिए आप को आपनी संबंधीत बैंकों के ब्रांच को जा कर इंटरनेट बैंकिंग facilities के लिए apply करना पड़ता है.बैंकों की तरफ आप को user id और पासवर्ड दिया जाता है .
उस पासवर्ड को first time जब लॉग इन करेंगे तो उस पासवर्ड change कर देना है.आप के इंटरनेट बैंकिंग facilities avail हो जाने से आप को संबंधीत बैंक के official website में जा कर लोग-इन होने पर एक desk board देखाई देगा.जिस को आप पैसा भेजना है उस को यानी की Beneficiary को ऐड करना पड़ता है.
Beneficiary को कैसे add करे ?
सब से पहेले आप को संबंधीत बैंकों के official website पर जाकर लॉग इन करे |
उसके बाद फण्ड ट्रान्सफर में जा कर क्लिक करे |
उसके बाद आप को मैनेज Beneficiary को क्लिक करना होगा |
उस के बाद आप को ऐड Beneficiary आप्शन को क्लिक करना होगा |
उसके बाद आप अगर same बैंक अकाउंट नंबर को पैसा भेजना होगा तो same बैंक Beneficiary को क्लिक करना होगा |
अगर आप को other बैंक अकाउंट नंबर का Beneficiary को भेजना है तो other आप्शन को क्लिक करना होगा|
उसके बाद Beneficiary का details ऐड करना होगा |
Beneficiary के Name ,बैंक Account नंबर और Beneficiary के बैंक के IFSC code को देना पड़ता है|
उसके बाद आप को ऐड Beneficiary को क्लिक करना है|
उसके बाद आप को पंजीकरण मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा |
उस OTP नंबर डालने से Add Beneficiary कन्फर्म हो जाएगा |
Beneficiary को IMPS द्वारा कैसे फण्ड transfer करे ?
सब से पहेले आप को बैंक की official website पर user id और पासवर्ड दे कर लॉग इन करे|
फण्ड transfer आप्शन पर क्लिक करे |
मैनेज Beneficiary पर क्लिक करे जो पहेले आप Beneficiary को ऐड कर चुकें हैं|
कितने अमाउंट आप को Beneficiary को भेजना है उस अमाउंट को भरे |
आप को तीन आप्शन देखाई देगा IMPS,RTGS,NEFT.आप को IMPS को सेलेक्ट करना होगा |
आप के SB account अकाउंट से पैसा भेजना है उसे सेलेक्ट करे |
अगर आप के Saving Bank अकाउंट है तो उसे सेलेक्ट करे |
आप के transaction पासवर्ड को enter करे |
आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा .उस OTP नंबर भरने से आप के अकाउंट से डेबिट हो कर Beneficiary अकाउंट पर क्रेडिट तत्काल हो जाता है|
MMID मोबाइल द्वारा
IMPS सेवा का उपयोग करने के लिए आप को MMID (Mobile Identification Number) की जरुरत होती है.इस के लिए आप को आपना मोबाइल नंबर बैंक में register करना पड़ता है.जब आप मोबाइल बैंकिंग के लिए registrar करतें है .आप को code या फीर अंक दिया जाता है.जिस को MMID (Mobile Identification Number) कहा जाता है.
MMID का उपयोग कर के IMPS कैसे करे?
सबे से पहेले आप के smart phone पर मोबाइल बैंकिंग app को इंस्टाल करना होगा |
जब आप first time app को इंस्टाल करतें हैं आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक verification code आता है|
उसे verification code देने के बाद आप आप app पर लॉग इन हो पातें हैं|
उसके बाद आप को 4 डिजिट बाला लॉग इन पिन सेट करना होता है|
और एक transaction पिन आप को सेट करना पड़ता है|
Fund Transfer पर क्लिक करे |
IMPS द्वारा जिस को पैसा भेजना है Add Beneficiary करे .Beneficiary के details Name , बैंक अकाउंट नंबर ,IFSC code ,Mobile नंबर MMID code को ऐड करे |
अब आप Beneficiary को पैसा भेज सकतें हैं |
Beneficiary सेलेक्ट कर के जितना पैसा भेजना है अमाउंट भरे |
Saving Account को सेलेक्ट करे |
IMPS आप्शन को सेलेक्ट करे और payment करे |
आप को MPIN भरना होगा उस MPIN भरते है आप के अकाउंट से डेबिट हो कर Beneficiary अकाउंट पर credit तुरंत हो जाता है|
ATM Card से IMPS करे
ATM से आप अगर IMPS करना चाहातें तो आप को सब से पहेले संबंधीत बैंक के ATM पर जाना होगा .
आप के पास ATM डेबिट कार्ड होना जरुरी है|
ATM डेबिट कार्ड को swipe करे |
ATM पिन को enter करे |
IMPS Fund transfer का आप्शन को चयन करे |
जिसको आप पैसा भेजना है Beneficiary अकाउंट नंबर को ऐड करे |
Beneficiary अकाउंट का MMID नंबर को enter करे |
आप जितेना पैसा भेजना है उस अमाउंट भरे |
IMPS फण्ड transfer को कन्फर्म करे .कन्फर्म करने के बाद Beneficiary अकाउंट में पैसा तुरंत क्रेडिट हो जाता है|
IMPS Limit
IMPS Limit 24 घंटे में आप 1 रुपए से लेकर maximum 2 लाख रुपए फण्ड transfer किया जा सकता है.IMPS के limit Minimum 1 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक 24 घंटे में भेज सकतें हैं.
IMPS Maximum Limit
आईएमपीएस के अधिकतम 24 घंटे में आप 2 लाख रुपए तक भेज सकतें हैं.
आशा करता हूँ IMPS क्या है ? What is IMPS .IMPS Funds Transfer कैसे करे ? यह सब इसी article में समझाने के ये छोटा सा प्रयास किया गया है. आपने अपना बहुमूल्य समय इस लेख को पढ़ने में दिया इसके लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यबाद .आप के मन में इस आर्टिकल बारे में कुछ भी doubts है या फिर article में और कुछ सुधर किया जा सकता है.
तो कृपया कर के नीचे comment करे. अगर आप को IMPS क्या है ? IMPS Full Form इस लेख को पसंद आया या फीर हमारे लेख से कुछ सिखने को मिला तो तब कृपया कर के हमारे लेख को आप के फ्रेंड circle social नेटवर्क साईट पर आपने फ्रेंड्स के साथ Facebook ,Twitter ,Pintrest Social media साईट पर share करे.