महिंद्रा की ये गाड़ी खरीदनी है तो करना होगा 22 महीने, 1 घंटे में हुई 1 लाख

Mahindra XUV700 Records 1.5 Lakh Bookings Over 1 Lakh Awaiting Delivery
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) की अबतक की सबसे प्रीमियम एसयूवी, XUV700 ने ऑटो मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए ग्राहकों के बीच एक तरह की होड़ लग गई है.
महिंद्रा की इस गाड़ी XUV700 को लेकर दीवानगी का आलम ये है कि इसपर कंपनी की और से 22 महीने की वेटिंग चल रही है. कंपनी को अब तक XUV700 की 1.5 लाख बुकिंग मिल चुकी है. महिंद्रा ने इसे पिछले साल यानी अगस्त 2021 में लॉन्च किया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। कंपनी ने उस समय दावा किया था कि पहले ही घंटे में 25,000 XUV700 की बुकिंग हुई है.
इतनी जबरदस्त मांग की वजह से इस एसयूवी पर करीब 2 साल तक की वेटिंग चल रही है. साफ मतलब ये कि अगर आप आज XUV700 की बुकिंग कराते हैं, तो आपको ये 22 महीने बाद मिलेगी यानि तकरीबन 2024 में. जितनी इस गाड़ी की मांग बढ़ रही है, वेटिंग पीरियड भी उतना ही बढ़ता जा रहा है. कंपनी हर महीने 8 से 10 हजार XUV700 की बुकिंग कर रही है.
महिंद्रा जून 2022 तक भारत में XUV700 की 41,846 यूनिट बेच चुकी है. अगस्त में इस एसयूवी को लॉन्च हुए एक साल हो जाएगा. पहले साल में ही XUV700 बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड कायम कर देगी. महिंद्रा XUV700 को लॉन्च के कुछ महीने बाद Global NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई थी. वहीं चाइल्ड सेफ्टी को लेकर भी इस कार के पास 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की ये दूसरी ऐसी कार है जिसे ये अवार्ड मिला है.
जून में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर (Rajesh Jejurikar) ने बाताया था कि हम हर महीने 5,000 व्हीकल का प्रोडक्शन कर रहे हैं. अब प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाकर हर महीने 9-10 से ज्यादा करने की तैयारी चल रही है. XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.

Mahindra XUV700 में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए हैं. इसमें Turbocharged mHawk Diesel औरTurbocharged mStallion Petrol इंजन का ऑप्शन है. Mahindra XUV700 का AdrenoX इंटेलीजेंस सिस्टम Alexa Voice AI के साथ कनेक्ट करके वॉयस कमांड पर काम करता है.
इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है. Mahindra XUV700 में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ मिलता है. महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख से 24.58 लाख रुपये के बीच है. यह दो ट्रिम्स: MX और AX में उपलब्ध है. ये 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है.