Cricket

ICC t20 World Cup Live Match aur Highlights Mobile Par kaise Dekhe 2021

Rate this post

ICC t20 World Cup Live Match aur Highlights Mobile Par kaise Dekhe 2021


Cricket जगत का सबसे बहुचर्चित मैच तो India Vs Pakistan का है और वह T20 Cricket World Cup का हो तो देखने का मजा और भी बढ़ जाता है, तों आइए जानते हैं कैसे Free में ICC T20 Cricket World Cup Mobile Per Dekhe.

ICC T20 cricket World Cup 2021 टूर्नामेंट 5 साल बाद हो रहा है इसमें अलग-अलग देशों के टीमें A Group & B Group हिस्सा ले रही है जिसमें से हमारी इंडिया टीम भी है। अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या करें कि हम टी-20 Cricket वर्ल्ड कप 2021 के पूरे टूर्नामेंट को लाइव देखें और उसका आनंद उठाएं। दोस्तों आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, हम आपको बताते है कैसे आप मुफ्त में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव अपने मोबाइल फोन पर देखें।

ICC T20 Cricket World Cup Mobile Per Kaise Dekhe

17 October से 24 अक्टूबर पर चलने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इस बार काफी रोमांचक होने वाला है, भारत और पाकिस्तान एक ही Group में है और दोनों टीमों अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले हैं।

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? – How to watch free live streaming T20 World Cup in Hindi 2021

1. JioTV Par T20 Cricket World Cup 2021 Mobile Per Kaise Dekhe – जिओ टीवी पर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप कैसे देखें?

आजकल सभी लोगों के पास रिलायंस जियो सिम कार्ड है,तो आपको बताते है कैसे आप मुफ्त में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप अपने जियो फोन पर देखें, इसकी सुविधा सिर्फ उन्हें मिलेगी जो जिओ सिम उपयोग करते हैं यानी के जिओ कस्टमर्स को मिलेगी। तो चलिए जानते हैं फ्री में वर्ल्डकप देखने वाला ऐप। 

Jio Tv App पर ICC t20 cricket world cup live match कैसे देखें?

1. इसके लिए तो सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में मौजूद app store या फिर Google Play Store पर जाना होगा।

2. उसके बाद JioTV ऐप को Download करके उसे install करना होगा।

3. मोबाइल फोन में Install होने के बाद आपको app open करना होगा। 

4. उसके बाद अगर आपके Mobile में पहले से hotstar मौजूद है तो उसमें आपको Live टी20 World Cup Match का विकल्प दिखाई देगा।

5. उस पर क्लिक करते ही यह आपको jio sim user होने के कारण Live Match पर redirect कर देगा।

6. इसके बाद आप t20 वर्ल्ड कप मैच देख पाओगे।

2. Disney HotStar Per Free Me T20 World Cup Kaise Dekhe

अगर आपको डिजनी हॉटस्टार पर लाइव आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2021 देखना चाहते हैं तो आपको ₹ 399 का १ साल का प्लान लेना पड़ेगा, जिसकी सहायता से आप Live किक्रेट Match / Highlights देख सकते हैं.

ALSO READ >> BBL 2021: Big Bash League full schedule, Team, Live streaming, Dream 11

3. Facebook Per T20 World Cup Free Me Kaise Dekhe

दोस्तों आपको पता ही है कि Facebook पर आजकल काफी मात्रा में वीडियो और Live Video Streaming किए जाते हैं, आप फेसबुक की मदद से आईसीसी t20 वर्ल्ड कप FREE में देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास फेसबुक का अकाउंट होना अनिवार्य है फेसबुक खोलने के बाद आपको Search Box में जाना है, वहां पर आपको Live ICC World Cup t20 type करके सर्च करने उसके बाद आपको काफी सारे Live Video Streaming Page देखेंगे जिस वीडियो को सबसे ज्यादा आपको Viewers दिखेंगे उस वीडियो को क्लिक करके आपको लाइव t20 क्रिकेट मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

4.Oreo Tv Per Live T20 Cricket Cup Match Kaise Dekhe

इस application के अंदर भी आपको Sports देखने के अलावा कई सारे अन्य TV सीरियल के चैनल भी देखने को मिलने वाले हैं। यह application बिल्कुल Free इस्तेमाल किया जा सकता है ,पर मित्रों Google Play Store पर यह app भी मौजूद नहीं है और इसे Download करने के लिए आपको Google के Search का सहारा लेना होगा और फिर वहां पर इसका नाम लिखने के बाद APK लिखना है और फिर आपके सामने APP आ जाएगी। अब आप APP को DOWNLOAD करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इसे ओपन करके सारे टी-20 वर्ल्ड कप MATCHES फ्री में देख सकते हैं।

5. FREE DD Dish Par ICC T20 Cricket World Cup Kaise Dekhe – 
डीडी फ्री डिश पर ICC Live T20 CRICKET World Cup मैच कैसे देखें?

Friends आपको तो पता होगा ही DD free Dish TV उन चैनलों की लिस्ट का एक समूह नेटवर्क है जोकि फ्री टू वॉच के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं। मतलब इस पर आने वाले चैनल्स को देखने के लिए आपको कोई पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं। इस बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 5 साल बाद हो रहा है, इसलिए डीडी फ्री डिश के चैनल DD Sports पर आप सिर्फ Indian Team के Match को ही देख सकते है। 

6. AIRTEL TV STREAMING App Per ICC World Cup t20 Match Kaise Dekhe

JIO TV की ही तरह बस एक रिचार्ज के साथ आप AIRTEL TV Xtreme APP पर T20 Cricket World Cup Live Match 2021 देख पायेंगे. AIRTEL SIM पर आपको ₹401 के रिचार्ज पर LIVE STAR SPORTS CHANNEL देखने को मिल जाएगा और आप World Cup Matches अपने AIRTEL TV पर देख पाओगे.

7. FREE Me T20 Cricket World Cup Dekhne Wala App – 

  1. Sports Streamz.
  2. HD Streamz.
  3.  Thop TV.
  4.  Oreo Tv.

8. ICC T20 World Cup Live Score Free me Kaise Dekhe

आपको आइपीएल मैचों का लाइव स्कोरकार्ड देखा है तों आपको अपने मोबाइल के Browser में जाकर Google पर Live Cricket Score लिखकर Search करना होगा, इससे उस समय चल रही किसी भी मैच का लाइव स्कोर आपको फ्री में देखने को मिलेगा, इसके अलावा Cricbuzz ya Cricinfo.com पर जाकर भी आप Live Cricket Score Free में देख सकते हैं।

तो दोस्तों, ये है वह Best Apps है जिसको मदद से आप Live ICC T20 Cricket World Cup 2021 देख सकते हो, तो अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तो प्लीज पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर करे, अगर कोई भी सवाल आपके मान में है तो निचे कमेंट करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button