InstagramTechnologyTrending
How to Increase Followers on Instagram (Pro Method)
How to increase followers on Instagram.
दोस्तों, Instagram Picture Post करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. बड़े बड़े फोटोग्राफर Instagram का उपयोग करते है.
आप लोग भी Instagram का उपयोग करते होंगे. पर कई बार हमें Followers नहीं मिलते. इसके कई सारे कारण है. अगर आप को भी ये परेशानी है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको Instagram पर Followers कैसे कैसे बढ़ाएं उसके कुछ सरल तरीके बताने वाले है.
Instagram पर Followers कैसे कैसे बढ़ाएं:-
दोस्तों को आमंत्रित करे
अगर आपके Facebook पे काफी सारे दोस्त है तो आप उन्हें Instagram पे invite करे. वो आपको जरूर Follow करेंगे. ऐसे आप आसानी से कुछ Followers हासिल कर सकते है.
रोज एक Post डाले
अगर आप रोज कोई एक Post डालते है तो आपको उससे बहुत फायदा मिलेगा. क्युकी कई बार आप नयी Post नहीं डालते उनकी वजह से भी लोग आपको Follow करना पसंद नहीं करते.
अगर रोज आप खुद की Photo Post नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं. आप Nature की या Comedy Photo रोज Post करिये. लोगो को ये दोनों चीजें ज्यादा अच्छी लगती है.
Photo के साथ Tag का उपयोग करिये
जो भी Photo Post करे उसमे उनके मुताबिक Tag जरूर जोड़े. आज कल Tag की List Online मिलती है. आप को सिर्फ Copy Pate करना होता है. ज्यादातर लोग इसी से ही अपने Instagram Followers बढ़ाते है.
दूसरे लोगो को Follow करे
अगर आप दूसरे लोगो को Follow नहीं करेंगे तो आपके Followers जल्दी नहीं बढ़ेंगे. आप पहले दूसरों को Follow करे. ज्यादातर लोग सामने भी Follow कर देते है. अगर वो आपको Follow नहीं करते तो कुछ दिनों बाद आप उसे UnFollow कर दीजिये.
दुसरो की Post पे लाइक और कमेंट
अगर आप फ्री समय में रोज कुछ लोगो की पोस्ट पे लाइक या कमेंट कर देते है, तो उन में से कुछ लोग आपकी Profile जरूर देखेंगे और आपको Follow करेंगे.
अपनी Profile को अलग बनाये
ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है. अगर कोई भी नया आदमी आपकी Instagram Profile पे आये तब उन्हें आपकी Profile पसंद आनी चाहिए. profile में अपनी सभी जानकारी दे. क्या करते है, जन्मदिन कब है, क्या पसंद है और एक अच्छा सा सुविचार जरूर लिखे. अपना Profile Picture साफ और सुंदर डाले.
ऐसी ही बढ़िया News in Hindi पढ़ने के लिए हमारी Website akashera.com को Subscribe करे.
हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करे.