Viral News

Top Web Series : अकेले मे देखना सबकुछ दिखेगा, गंदे सीन की भरमार

Rate this post

अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे ये वेब सीरीज, गंदे सीन की भरमार

जाल उल्लू एप्प की उस वेब सीरीज का नाम हा जिसे देखने के बाद आदमी को बस अश्लीलता के अलावा और कुछ ना सूझता है ना दिखता है. दिमाग लस्ट से भर जाता है. इसलिए आपसे निवेदन है की अगर आप संस्कारी पुरुष या लड़के हैं या लड़की भी हैं तो मेहरबानी करके इसे ना ही देखें.

क्योंकि ये तय है की इस को देख लेने के बाद आप शर्तिया बाथरूम की तरफ भागेंगे. अपने आपको फ्रेश करने के लिए. उल्लू पर नई वेब सीरीज जाल रिलीज हो चुकी है और इसके ट्रैलर को आप सबने देख भी लिया होगा ऐसी उम्मीद है. इस वेब सीरीज का पहला पार्ट उल्लू की उम्मीद से भी ज्यादा सफल रहा था.

अब इसका नया यानि दूसरा भाग भी 21 जून को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म उल्लू पर जारी हो गया है. जैसी की उम्मीद थी, इस भाग ने भी आग लगा दी है. हालत ये हो गई की उल्लू को अपना सर्वर तक अपडेट करना पड़ा बहुत ज्यादा ओवरलोड की वजह से.

उल्लू ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रैलर 17 जून को रिलीज किया था और 48 घंटे के अंदर इसे लाखों लोगों ने देखकर इसके प्रति अपना प्यार जताया था. इस वेब सीरीज मे जबरदस्त रोमांस का तड़का है.

कहानी की बात

इसकी कहानी है रोमांस और लस्ट से भरी हुई बाल्टी जैसी. असल मे ये एक घर के पारिवारिक कलह की कहानी है जो हर जगह आम बात है. जैसा की ट्रेलर मे दिखाया गया है. घर का एक बेटा है जो अपने इस घर पर अपना एकाधिकार चाहता है. लेकीन उसका पिता इसके लिए तैयार नहीं होता है.

बाप बेटे के बीच मे आती है घर की बहु, वो ससुर को कैसे अपने हुस्न से बस मे करती है? क्या वो अपने सगे ससुर के साथ अनैतिक संबंध स्थापित करती है? ये सब जानने के लिए आपको देखना पड़ेगा इस सीरीज का दूसरा भाग जो उल्लू अप्प पर कब का रिलीज हो चुका है.

लेकीन आपसे एक बार फिर रिक्वेस्ट है की इसको घर के किसी सदस्य के सामने ना देखें. क्योंकि इस सीरीज मे ऐसे ऐसे बोल्ड सीन हैं जो किसी भी संस्कारी के पानी से खिलवाड़ कर दे.

जाल के मुख्य कलाकार

जाल सीरीज के स्टार कास्ट की बात करे तो इसमे रितिक यादव, मुस्कान अग्रवाल आदि है जो सबसे अग्रणी कलाकार है. इन दोनों के अलावा भी साथी कलाकार तो हैं ही. इस सीरीज का प्रसारण हिन्दी तेलगु के अलावा कन्नड भाषा मे भी किया जा रहा है.

अन्य सारी जानकारियाँ

वेब सीरीज नाम जाल भाग दो
रिलीज़ डेट – 21 जून 2022
कास्ट – रितिक यादव, मुस्कान अग्रवाल
भाषा – हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम , तमिल और तेलुगु ,
सीजन – 2
एपिसोड्स – 2
कहानी की लंबाई – 25 मिनट.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button