Hindustani Bhau Instagram Account Suspend
Image source Instagram |
Social Media के बहुचर्चित चेहरे हिंदुस्तानी भाऊ का (Hindustani Bhau) Instagram Account Suspend कर दिया है, अक्सर अपने विडियो में समाज की बुरी बातों को उजागर करने वाले हिंदूस्थानी भाऊ अपने विडियो में गाली देते नजर आते हैं।
इनी बातों से खफा होकर Instagram Users ने Hindustani Bhau के नए विवादित विडियो को Mass Reporting करके पहले instagram से उड़ा दिया और आज Hindustani Bhau का Instagram Account Suspend हो गया।
हिंदुस्तानी भाऊ अक्सर अपने विडियो में विवादित बातें करते हैं और किसी को भी खुलेआम अश्लील शब्द का प्रयोग करते हैं.
Image source Instagram |
Shahrukh Khan कि Film Pathan को Boycott कि धमकी
दरअसल कर हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने Instagram Stories में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को Boycott करने का ऐलान किया था, इससे आहत होकर Shahrukh Khan Fan’s ने हिंदूस्थानी भाऊ के Instagram Account ko Mass Reporting की थी, इतनी ज्यादा Reporting देखकर इंस्टाग्राम ने Community Guidelines का हवाला देकर Hindustani Bhau का Instagram Account Suspend कर दिया।
Social Media पर काफी मशहूर है Hindustani Bhau
बात करें Hindustani Bhau के Fan Following कि तो उनकेे लाखों में फैन्स है, खासकर युवाओं में हिंदूस्थानी भाऊ का काफी जलवा है।
Indian Government के Chinese app Ban करने के बाद भाऊ ने Tik Tok से अपना Account Delete कर दिया था, तबसे वह सिर्फ Instagram पर ही video डाल रहे थे।
हिंदुस्तानी भाऊ Salman Khan के मशहूर Reality Show Bigg Boss में भी नजर आ चुके हैं।