Viral Newsब्रेकिंग न्यूज़

खूबसूरती के मामले में डिंपल को पछाड़ती है उनकी बहन सिंपल, जानिए क्यों नही बनी हीरोइन – Akashera

Rate this post

डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल कपाड़िया इनसे कहीं अधिक खूबसूरत थी। इन्होंने 18 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हिंदी फिल्म में ये अपने जीजा राजेश खन्ना के साथ नजर आई।

80 से 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में डिंपल कपाड़िया का नाम भी लिया जाता है। इनकी पहली फिल्म बॉबी बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी।

के मामले में डिंपल को पछाड़ती है उनकी बहनइस फिल्म के बाद अभिनेत्री कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती चली गई। अभिनेत्री की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है। डिंपल ने जाने-माने अभिनेता राजेश खन्ना से विवाह रचाया और इनकी दो बेटियां हैं।

जिनके नाम ट्विंकल और रिंकी खन्ना है। इनके दमाद अक्षय कुमार भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं।अक्षय की शादी ट्विंकल से हुई है।

1661759204 129 खूबसूरती के मामले में डिंपल को पछाड़ती है उनकी बहनवही डिंपल की छोटी बहन सिंपल के बारे में लोगों को बहुत अधिक नहीं पता है। सिंपल ने पहले फिल्मों में अभिनय किया उसके बाद ये बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर काम करने लगी।

सिंपल कपाड़िया महज 51 वर्ष की आयु में ही दुनिया को छोड़ कर चली गई। बॉलीवुड में सिंपल अपना पैर नहीं जमा सकी, लेकिन अपने छोटे से फिल्मी करियर में इन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

1661759205 721 खूबसूरती के मामले में डिंपल को पछाड़ती है उनकी बहनजिनमें सबसे पहले ये फिल्म अनुरोध में अपने जीजा राजेश खन्ना के साथ नजर आई थी। इसके बाद इनके फिल्मी प्रोजेक्ट में शाका, चक्रव्यू जैसी बड़ी फिल्में थी।

वही कुछ फिल्मों में इन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। जिनमें लूटमार ,जमाने को दिखाना शामिल है।

ये तकरीबन 10 साल तक अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी रही।इसके बाद इन्होंने अभिनय को छोड़ डिजाइनिंग में हाथ अजमाया।

सिंपल ने भले ही अभिनय करना छोड़ दिया लेथा किन अपनी बहन डिंपल की कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था।

1661759206 110 खूबसूरती के मामले में डिंपल को पछाड़ती है उनकी बहनवही फिल्म रूदाली के लिए इन्हे नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया।सिंपल ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किए है।

ये उस दौर की टॉप डिजाइनर में गिनी जाती थी। लेकिन इसी दौरान अभिनेत्री को कैंसर हो गया और 2009 में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

सिंपल के बेटे करण ने भी अपनी मां के नक्शे कदम पर एक्टिंग में हाथ अजमाय है ।वही हाल में ही इन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की है।

दरअसल करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिंपल की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है। इसमें इन्होंने बतौर कैप्शन में लिखा,’हैप्पी बर्थडे मॉम।

आप अंदर और बाहर दोनों से सबसे खूबसूरत इंसान, आप आज भी मुझे प्रेरित करती है और इससे मैं जीवन में अच्छा करता हूं ,लव यू।

Read Also-

Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button