‘गूगल गर्ल’ ने बि”किनी में दिखाया कर्वी फिगर, बो’ल्डनेस में दे रहीं Urfi Javed को सीधी टक्कर


फ्लॉवर प्रिंट टू पीस में नितिभा कौल काफी बो’ल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। नितिभा अपने हॉ’ट फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं।सुबह की धूप में नितिभा का बदन गोल्डन की तरह चमक रहा है, जिसे देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं।
लेटेस्ट तस्वीरों में नितिभा कौल बिकिनी में बेहद सिजलिंग लुक में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस इस दौरान अपनी टोन्ड लॉन्ग लेग्स और कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।नितिभा कौल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘Feels Like Summer’, साथ ही उनके ऊपर बड़ा हैट उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।
हर तस्वीर में नितिभा एक नए ही शानदार डेस्टिनेशन पर दिखाई देती हैं। बिग बॉस के बाद नितिभा ने एक्टिंग में भले ही हाथ ना आजमाया हो, लेकिन वो फैशन के मामले में उर्फी जावेद को सीधी टक्कर देती हैं।
नितिभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अगर उनके इंस्टा अकाउंट पर नजर डाले तो वे खाने और वेकेशन मनाने की बेहद शौकीन हैं।एक्ट्रेस की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है।
गूगल कंपनी में नौकरी कर चुकी नितिभा को फैंस गूगल गर्ल के नाम से जानते हैं। बिग बॉस में भी नितिभा की एंट्री हुई थी, लेकिन इस शो में वो खासा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
एक्ट्रेस के बो’ल्ड लुक को देखकर फैंस अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस उन्हें सोने की गुड़िया तक बुला रहे हैं।