लड़की बना रही थी रील, तभी भड़क गया सांड, फिर जो हुआ देखकर आप भी कहेंगे- ई तो भैया होना ही था! – Akashera.com

लड़की बना रही थी रील– Tiktok के जाने के बाद से Instagram आज की जनरेशन की ऐसी लत बन चुकी है, कि भैया इससे पीछा छुड़ाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है. सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होने के लिए रोजाना लाखों लोग रील्स बनाकर अपलोड करते रहते हैं. क्या पता, कब वे सुर्खियों में आ जाए.
लेकिन कई बार कुछ लोग अपनी अजीबोगरीब हरकत की वजह से मजाक बनकर रह जाते हैं. अब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को ही देख लीजिए. बेचारी गई तो थी मजेदार रील (Instagram Reel) बनाने. लेकिन शायद उसके ठुमके वहां मौजूद एक सांड (Girl and Bull) को पसंद नहीं आए. फिर क्या था. वही हुआ, जो होना था. सांड भड़क गया. फिर लड़की को उल्टे पांव वहां से दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. तो आप भी देखिए ये फनी वीडियो और मजे लीजिए.
Read Also- दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से करता था ये गंदा काम, इस तरह खुली पति की पोल
वायरल हो रहे Video में आप देख सकते हैं कि जीन्स और ब्लैक टॉप में एक लड़की सांड के सामने ठुमके लगाते हुए रील बना रही थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप भी पेट पकड़कर जोर-जोर से हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की पहले तो सांड के सामने पोज़ देती है, फिर एकदम से लटके-झटके दिखाने लगती है. लेकिन भैया सांड तो आखिर सांड है. उसे ये सब कतई पसंद नहीं आता. अगले ही पल सांड फॉर्म में आ जाता है और लड़की को वहां से खिसकने के लिए मजबूर कर देता है. तो आइए देखते हैं ये मजेदार वीडियो..
वीडियो देखें-
वैसे, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ई तो भैया होना ही था. जाहिर सी बात है कि सांड के सामने अगर आप नाचेंगे, तो वह भड़के का ही.
यहां भी लड़की के साथ कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर यह वीडियो सोशल मीडिया की पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं.