50 हजार रुपए की कमाई वाला बिजनेस, नौकरी के साथ-साथ भी कर सकते हैं शुरू, ये है पूरा Process

Online Jobs At Home | Work From Home Jobs
Small Business Planning: अगर आप खुद से एक बिजनेस को शुरू करने प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेस्ट है. एक Business शुरू कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. (Small Business Idea) इसके अलावा अगर आप पहले से नौकरी कर रहे हैं और ट्रैवल सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपके लिए हमारे पास एक अच्छा आईडिया है. आप एक सैकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराए पर चढ़ा कर कमाई कर (Earn Money) सकते हैं. इस Small Business को आप OLA के साथ शुरू कर सकते हैं. Ola के साथ जुड़कर आप भी ट्रैवल एंटरप्रेन्योर (Travel Entrepreneur) बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप इससे हर महीने कितनी कमाई कर सकते हैं.
Ola कई इंट्रस्टेड लोगों के लिए कमाई का एक जरिया लेकर आई है. अब ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका दे रही है. इस पर आप 2-3 कार के अलावा कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं. (paise kaise kamaye) कार की संख्या आप अपनी मर्जी से बढ़ा सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है. दरअसल आप जितनी मर्जी कारें इसमें जोड़ेंगे, उतना ही आपको पैसा मिलेगा.
Part-Time Job At Home
Ola छोटा बिजनेस शुरू करने वालों के लिए आसान प्रोसेस लेकर आई है. अब आप एक ही ऐपलीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली अर्निंग और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं. इसकी जानकारी Ola ने अपनी वेबसाइट पर दी है. (Small Business Investment) आप इस लिंक पर क्लिक कर https://partners.olacabs.com/attach पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Small Business Ideas : OLA के साथ जुड़कर शुरू करें ये बिज़नेस
Ola अपने इस ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से ही चला रही है. जो एक कार के साथ Ola से जुड़े हैं, उनके अनुसार हर खर्च काटने के बाद 40 से 45 हजार रुपए Monthly Income हो रही है. ऐसे में जितनी कारें होंगी, इसी हिसाब से कुल रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. (How to earn money) इसमें से आपको ड्राइवर्स को सैलरी देनी होगी, जितनी आपने तय की है.
बता दें जो ड्राइवर कार चलाएगा, उसे कंपनी की तरफ से सीधा सैलरी नहीं मिलेगी, बल्कि सैलरी उसके हाथ में सैलरी फ्लीट थमाएगा. आपके फ्लीट में जितनी कारें होंगी, उतने ड्राइवर्स का इंतजाम आपको करना होगा. आपको मिलेंगी ये सभी सुविधाएं.
दरअसल कोई भी बुकिंग अगर Peak hour में होती है तो उस पर 200 रुपए तक Bonus मिलता है. अगर दिन में 12 राइड पूरी करते हैं तो कंपनी की ओर से एक तय बोनस जो 800 से 850 रुपए है, आपको अतिरिक्त मिलेगा.