Bollywood

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई दिशा पटानी छुपा नहीं पाई अपनी इज्जत

Rate this post

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई दिशा पटानी छुपा नहीं पाई अपनी इज्जत: नमस्कार दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाती है और अभिनेत्री कितनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक है इस बात का अंदाजा आप सोशल मीडिया अकाउंट से उनके पता लगा सकते है। दिशा पटानी आये दिन कही न कही स्पॉट होती रहती है और हालही में उनका एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है और उन्होंने क्रॉप टॉप पहना हुआ था। इस क्रॉप को वो सही से संभाल नहीं पा रही थी। दिशा पटानी को हाल ही में इस हालत में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने ब्लेज़ कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इसके साथ साथ ग्रीन कलर की कार्गो पेंट पहनी हुई है।

Read Also: Hokyo एप्प के नीलम आंटी का नया प्रोमो जारी कर दिया गया। बोल्ड सीन से भरपूर है नीलम आंटी

इस ऑउटफिट की वजह से अभिनेत्री ने अपना मिडरिफ अच्छे से शो किया है। लेकिन शो ऑफ के चक्कर में अभिनेत्री का कुछ और भी नजर आ गया। दिशा पटानी ने एयरपोर्ट पर अपना कैजुअल बोल्ड लुक दिखाया और कैमरा मैन को पोज देते हुए उनका सब कुछ साफ़ नजर आ गया। इस बहाने ट्रोलर को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया। दिशा पटानी आये दिन अपने कपड़ो को लेकर चर्चा का विषय बानी रहती है और हाल ही में पूनम पांडेय ने भी इसी प्रकार का ड्रेस पहना था।

wbseries app

पूनम पांडेय ने इसी प्रकार का ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ था और भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई थी। लेकिन अब दिशा पटानी भी इसी प्रकार की गलती कर बैठी है। दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करे तो बहुत जल्दी एक विलन रिटर्न्स में नजर आने वाली है। मोहित सूरी द्वारा निर्देश की गयी इस फिल्म में अर्जुन कपूर जॉन अब्राहिम और तारा सुतारिया अहम किरदार में नजर आने वाले है। 2014 में आयी सिद्धार्थ मल्होत्रा , श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म का सीक्वल होने वाली है।

Categories Latest News, Viral Video Tags could not hide her respect, disha Patani, Disha Patani Dress, Disha Patani Hot Dress, Disha Patani Oops Moment, who was a victim of Oops moment
Bikas Kumar

Bikas Kumar

Hi, My Name is Vikas, I am the author of wbseries.in, my hobby is to write news articles so I follow my hobby.

Previous

Hokyo एप्प के नीलम आंटी का नया प्रोमो जारी कर दिया गया। बोल्ड सीन से भरपूर है नीलम आंटी

Disclaimer! Akashera.comdoes not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offense under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form!


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button