Viral NewsBollywood
दिन पर दिन छोटे होते जा रहे दिशा पाटनी के कपड़े, अब ब्रा के ऊपर ये चीज चिपकाकर पहुंचीं प्रमोशन में

Disha Patani Flaunt Her Amazing Figure In Tight Outfit Promotion Of Ek Villian 2
दिशा पाटनी इन दिनों एक विलेन रिटर्न्स की टीम के साथ जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं. दिशा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए को-स्टार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ पुणे पहुंचीं. यहां भी हमेशा की तरह दिशा पाटनी अपने लुक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छा गईं. यहां दिशा ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट और ब्लैक ब्रालेट में नजर आईं. दिशा के अब तक के लुक देखकर लगता है कि वह फिल्म के साथ ही अपने लुक्स पर भी खूब काम कर रही हैं. अपने ड्रेसिंग से लेकर हेयरस्टाइल तक के साथ दिशा पूरा एक्सपेरिमेंट कर रही हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं.
Disha Patani नज़र आयी छोटी ड्रेस
लेकिन, हाल ही में उनका यह एक्सपेरिमेंट उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया. लेकिन, ये बात और है कि उन्होंने बड़ी ही समझदारी से पूरे मामले को संभाल लिया.
Disha Patani Very Stunning Look in Brown Body Outfit Dress At Promoting Ek Villain Returns
एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के दौरान दिशा की स्कर्ट हवा के चलते वह उड़ने लगी, जिसे दिशा ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में संभाल लिया. दिशा ने इसकी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
इस दौरान दिशा पाटनी ने एक विलेन रिटर्न्स की अपनी को-स्टार तारा सुतारिया के साथ भी खूब पोज दिए.
एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशनल इवेंट्स से दिशा पाटनी के लुक लगातार सुर्खियों में हैं.
खासकर दिशा का बार्बी लुक, उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया गया था.हालांकि, इससे पहले भी दिशा के ग्लैमरस लुक्स फैंस के बीच छाए रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके इन लुक्स पर फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं आती हैं.