BollywoodViral News

भाभी जी घर पर हैं के इस चुलबुले किरदार ने दुनिया को कह दिया अलविदा, क्रिकेट खेलते हुए हुआ था यह दर्दनाक हादसा – Akashera

Rate this post

Deepsesh Bhan Passes Away: Bhabhi Ji Ghar Par Hai fame Deepesh का निधन

Actor Deepesh Bhan Death: एक्टर दीपेश भान का निधन, '

छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले फेमस टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे। आपको बता दें कि 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश फेमस टीवी शो भाभी जी घर पर है में मलखान का किरदार निभा कर लोगों को हंसाते थे और उनके किरदार को शो में खूब पसंद किया जाता था। बताया जा रहा है कि यह अभिनेता शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए मैदान में ही गिर पड़े थे जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने वहां पर उन्हें तुरंत ही मृत घोषित कर दिया आपको बता दें कि दीपेश महज 41 साल के थे और उनकी अदाकारी के बहुत सारे लोग कायल थे। आइए आपको बताते हैं इन खबरों के पीछे की पूरी सच्चाई

भाभी जी घर पर है के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया सच

Actor Deepesh Bhan Death: एक्टर दीपेश भान का निधन, '
भाभी जी घर पर हैं के इस चुलबुले किरदार ने दुनिया को कह दिया अलविदा, क्रिकेट खेलते हुए हुआ था यह दर्दनाक हादसा - Akashera 6

छोटे पर्दे के अभिनेता दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार चेहरे के एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों को जीतने वाले दीपेश भान बेहद मनमौजी किस्म के आदमी थे और उनके साथ काम करने वाले को स्टार भी उन्हें बहुत ही down-to-earth नेचर का बताते थे। हाल ही में भाभी जी घर पर है के असिस्टेंट डायरेक्टर ने इस बारे में पुष्टि की है। भाभी जी घर पर है के को एक्टर वैभव माथुर ने भी इन खबरों की पुष्टि की है कि हां अब वह हमारे बीच नहीं रहे और मैं इस बारे में कुछ भी बोलना नहीं चाहता हूं क्योंकि अब उनके बारे में बोलने को कुछ भी नहीं बचा है। ठीक इन्हीं बातों को इस शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने भी इन्ही बातो को दोहराया।

को-स्टार कविता कौशिक भी हुई भावुक, इंडस्ट्री में छाया शोक का माहौल

शनिवार की सुबह जिस किसी ने भी सुना कि भाभी जी घर पर है के शो में काम करने वाले मलखान क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर गिर कर अपनी जान गवा बैठे हैं तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि यह खबर सच है। उनके साथ काम करने वाले कविता कौशिक ने भी दीपेश के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि में एक पोस्ट साझा किया है। कविता कौशिक ने ट्विटर पर उनकी श्रद्धांजलि में एक लंबी पोस्ट के साथ उन्हें नमन किया है। दीपेश को भले ही पहचान भाभी जी घर पर है के शो से हुई हो लेकिन इसके पहले भी वह कई शो में काम कर चुके थे। शो f.i.r. और कॉमेडी का किंग कौन जैसे मशहूर शो में वह काम कर चुके थे। दीपेश बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिट कहे जाने वाले आमिर खान के साथ एक एड में भी नजर आ चुके थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button