दीपिका के पति ने पार की सारी हदें, Fully न्यू’ड फोटो खिंचवाकर मचा दी ‘खलबली’

Ranveer Singh कहा वो हजारों लोगों के सामने न्यू’ड हो सकते है
रणवीर सिंह फैशन के दीवाने हैं. लोग अक्सर उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं लेकिन उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. फैंस पर वो जान छिड़कते हैं लेकिन वो वहीं करते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है. पर अब जो उन्होंने कर दिया है उसे देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. रणवीर इस बार उस हद तक चले गए हैं जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. रणवीर सिंह ने इस बार फुली न्यू’ड फोटोशूट से खलबली मचा दी है.
मैगजीन के लिए हुए न्यू’ड

एक पॉपुलर मैगजीन के लिए रणवीर सिंह ने ये न्यू’ड फोटोशूट कराया है. कुछ तस्वीरों में रणवीर पूरी तरह बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. रणवीर ने ये न्यूज पोज देकर सभी को हैरान कर दिया है. इन तस्वीरों में रणवीर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं और अपनी मस्क्यूलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. अपने सुपरस्टार्स का अंदाज देख कुछ तारीफ करते नहीं थक रहे तो कुछ इन तस्वीरों को सच मानन से ही इंकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये तस्वीरें फेक हैं.दरअसल आज से पहले रणवीर का ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा गया है. यही वजह है कि उनके फैंस इन तस्वीरों को हजम ही नहीं कर पा रहे हैं.
.@RanveerOfficial: the Last Bollywood Superstar pic.twitter.com/eQkD3baj17
— Paper Magazine (@papermagazine) July 21, 2022
विजय देवराकोंडा ने भी कराया था न्यूज शूट
हाल ही में लाइगर फिल्म के लिए साउथ स्टार विजय देवराकोंडा भी न्यू’ड हुए थे. जब ये तस्वीर शेयर की गई तो इस पर भी सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा. विजय न्यू’ड फोटोशूट के दौरान में हाथ में गुलाब के फूल पकड़े हुए नजर आए थे.विजय के बाद अब रणवीर सिंह का भी ऐसा अंदाज देख फैंस यकीन नहीं कर पा रहे और वो पूछ रहे हैं कि भला स्टार्स को ऐसे फोटोशूट कराने की जरूरत भला क्यों आन पड़ी.