Watch Rituraj Gaikwad Outstanding 100 Against Rajastan Royals
Rituraj Gaikwad 100 Vs RR |
IPL 2021 में आबुधाबी में खेलें CSK Vs RR मुकाबले में Chennai Super Kings के युवा Opener ऋतुराज गायकवाड़ ने Rajsthan Royal’s के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर 108 मीटर का छक्का उड़ाते हुए IPL करियर का पहला शतक जड़ा। इसके लिए उन्होंने 60 गेंदें खेली, इसमें 9 चौके और 5 लंबे लंबे छक्के लगाए। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने मौजूदा IPL season में 500 रन भी पूरे किए इसी के साथ ऋतु राज गायकवाड़ ने Orang Cap भी हासिल किया है।
उनकी इस पारी के दम पर CSK ने Rajastan Royals के सामने जीत के लिए 190 रनों का भारी बड़ा लक्ष्य रखा है। उनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी 15 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की रोमांचक पारी खेली।
Rituraj Gaikwad ने खेली शानदार पारी
उनकी पारी की तेजी का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि पहले 50 रन उन्होंने 43 गेंदो में बनाए और अगले 51 रन उन्होंने सिर्फ 17 रन में बनाए। उन्होंने Ravindra Jadeja ने पांचवें विकेट के लिए मात्र 3.4 ओवरों में 55 रन जुटा डाले। GAIKWAD का यह शतक इस सीजन का 4 शतक है। उनसे पहले राजस्थान के Captain Sanju Sanson , Josh Butler और RCB के Devdutt Paddikal इस Season शतक जमा चुके हैं।
CSK के लिए IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने Rituraj Gaikwad
रितुराज गायकवाड़ ने CSK के लिए IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कमाल किया। उन्होंने इस Team के लिए 24 साल 244 दिन की उम्र में ये कमाल किया। वहीं इस टीम के लिए IPL में शतक लगाने वाले वो नौवें बल्लेबाज बने साथ ही इस लीग में राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले वो सातवें बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा Rajastan Royals के खिलाफ CSK की तरफ से शतक लगाने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बने। RR के खिलाफ इस टीम की तरफ से साल 2010 में मुरली विजय और साल 2018 में शेन वाटसन ने शतक लगाया था।
Watch Rituraj Gaikwad Outstanding 100 Runs Inning👇🏻👇🏻
Click Here 👇🏻👇🏻👇🏻👈🏻👈🏻