आईपीएल 2024 का 13 वन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली की कैपिटल के बीच आज खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग को 20 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ दिल्ली ने अपना विजय अभियान शुरू कर दिया.आज के मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला जो आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे ,आज दिल्ली के जीत से ज्यादा चेन्नई के हर के चर्चे ज्यादा है। दिल्ली बनाम चेन्नई मैच में माही नाम का बवंडर ऐसे आया कि मानो जैसे बरसों बाद बारिश। महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद में 37 रन बनाए जिसमें 4 गोली की रफ्तार जैसे जाने वाले चौक और 3 आसमान छूते छक्के थे 2024 में यह महेंद्र सिंह धोनी का पहले बैटिंग है इससे पहले उनकी 2024 के आईपीएल में बैटिंग नहीं आई है। दर्शकों का पूर्ण पानी इस मैच में पैसा वसूल हो चुका है क्योंकि उनको महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली दुर्भाग्य वर्ष चेन्नई या मुकाबला 20 चरणों से हार गया .लेकिन यह मुकाबला सदियों तक याद रखा जाएगा दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाए.
CSK VS DC Match Highlights
चेन्नई बनाम दिल्ली मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली का यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उनके दोनों ओपनर ने दिल्ली को बहुत ही अच्छी शुरुआत दी. 100 रन की पार्टनरशिप करके दिल्ली को एक बहुत ही अच्छा स्टार्ट मिला और उन्होंने 20 ओवर में 191 रन बने l पृथ्वी शहा 47 , डेविड वार्नर 52, ऋषभ पंत 51, इन प्लेयर का बड़ा योगदान रहा चेन्नई की तरफ से महिष पतिराणा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके
192 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने जल्दी ही अपने दोनों ओपनर को खो दिया उसके बाद डायरेक्ट में से और अजिंक्य रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी के आगे यह पार्टनरशिप बहुत ज्यादा देर नहीं चल पाई। जीत की तरफ अग्रेश्वर टीम चेन्नई को मुकेश कुमार ने रोक दिया उन्होंने अपने पहले ओवर में दो रन देकर दो विकेट लिए और दूसरे ओवर में एक विकेट झटक कर चेन्नई के जीत के अरमानों को खत्म कर दिया और दिल्ली की जीत पर मोहर लगा दी आखिरी कुछ औरों में महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके यह मैच महेंद्र सिंह धोनी के लिए याद रखा जाएगा।
CSK VS DC match Awards
Electric Striker of the Match : महेंद्र सिंह धोनी 16 बॉल में 37 रन 4 चौके ,3 छक्के.
Fantasy Player of the Match : महेश पतिराना 107 पॉइंट।
Super Sixes of the Match : डेविड वार्नर 3 sixes
Most Fours of the Match: डेविड वार्नर 5 फोर
Player of the Match: खलील अहमद 4.0-1-21-2
जी श्रीमान! यह सब घरेलू स्तर पर मेरी लगातार कड़ी मेहनत के कारण है। मैंने पिछले छह महीनों में बहुत सारे मैच खेले हैं जिससे मुझे अपने खेल को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिली है। मैंने गेंद को स्विंग कराने के लिए कड़ी मेहनत की है और अब मुझे इसका फल मिल रहा है।