Shamshera: आखिर क्यों रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, वजह है हिला देने वाली

शमशेरा शुक्रवार 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इससे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर Boycott Shamshera हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहा है। दरअसल यूजर्स को संजय दत्त के किरदार को लेकर आपत्ति है। फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त एक खूंखार ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर शुद्ध सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। शुद्ध सिंह के रोल में संजय दत्त ने माथे पर तिलक और सिर पर चोटी रखी हुई है।
Time and againd #Bollywood has been defaming Hindu Dharma, by portraying villains as Brahmins, Sadhus, Saints, Priests…
Stop this mockery of Hinduism !#VaniKapoor #Shamshera #RanbirKapoor#BoycottShamshera #BoycottBollywood #SanjayDutt pic.twitter.com/2bNPVBdnt8
— Aravinda Baliga (@baliga_2012) July 21, 2022
Shamshera: रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, फैंस बोले धर्म का किया अपमान
संजय दत्त के किरदार को जिस तरह से दिखाया गया है, उससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हिंदू धर्म को बदनाम करने वाली फिल्मों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम बॉलीवुड और शमशेरा का बॉयकॉट करते रहेंगे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड का केवल एक ही एजेंडा है, हिंदू धर्म और संस्कृति को तबाह करना।
शमशेरा का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इस पर विवाद शुरू हो गया था। इस दौरान भी बॉयकॉट शमशेरा और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हो रहा था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद एक यूजर ने लिखा था, ‘बॉलीवुड में आज नहीं बल्कि लंबे वक्त से हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा था, ‘फिल्म का हीरो कहता है कि मेरा कोई धर्म नहीं है, लेकिन विलेन को साफ तौर पर हिंदू दिखाया गया है।