Bigg Boss 14: Final List of Contestants for Bigg Boss 2020, बिग बॉस 14 News
Bigg Boss 14 Contestant List |
Indian TV इतिहास सबसे बड़ा और चर्चित Reality Show Bigg Boss 14 कि शुरुआत शनिवार 3 अक्टूबर से रात 9 बजे से Colour TV पर शुरू होने जा रहा है, हर साल की तरह इस बार भी Show को Salman Khan होस्ट कर रहे हैं।
ख़बर है कि Salman Khan Bigg Boss Season 14 को Host करने के लिए 250 करोड़ रुपए लेने वाले हैं, पिछले सीजन Bigg Boss 13 की तरह यह सीजन भी धमाकेदार होने वाला है, Bigg Boss Show की लोग कितनी भी आलोचना करें फिर भी बिग बॉस के दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बिग बॉस के घर में इस साल भी अलग-अलग Field से तमाम हस्तियों को बुलाया गया है। Bigg Boss 14 Contestant list कि पूरी लिस्ट इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया है।
तो आइए जानते हैं कौन हैं वो Celebrity जो Bigg Boss Season 14 में बिग बॉस के House में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।
Bigg Boss 14 Contestant List
Jasmine Bhasin:
जेसमीन भसीन टीवी actress और मॉडल है, इन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है, पापुलर टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में Bigg Boss 13 Winner Siddharth Shukla के साथ नजर आ चुकी है और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी है।
Nikki Tamboli:
South Indian Film मे काम कर रही निक्की तंबोली साऊथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, कंचना 3 में निक्की तंबोली नज़र आ चुकी है।
Pavitra Puniya:
पवित्रा पूनिया भारतीय Actress हैं, पवित्रा पूनिया सब टीवी के शो बालवीर, ससुराल सिमर का और डायन 3 में नज़र आ चुकी है, साथ ही में Splitsvilla में भी पवित्रा पूनिया ने हिस्सा लिया है।
Nishant Malkani
Nishant एक Indian Actor है जो टीवी के साथ कुछ फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं, जी टीवी के शो राम मिलाई जोड़ी में निशांत मलकानी काम कर चुके हैं।
Rahul Vaidya
Rahul एक सिंगर है, Indian Idol के पहले सीजन के वह Runner Up भी रह चुके हैं, राहुल कई Music Album में भी नजर आ चुके हैं।
Sara Gurpal
सारा गुरपाल पंजाब की जानी मानी सिंगर और एक्ट्रेस हैं, पिछले साल बिग बॉस में शहनाज़ गिल और हिमांशी खुराना की तरह इस साल की पंजाबी गायक है।
Eijaz Khan
एजाज खान टीवी और फिल्म एक्टर हैं,जो कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं।
Gia Manik
जीया मानिक टीवी जगत की एक Popular टीवी Actress हैं, जीया ने साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाया था, जिया Reality Show झलक दिखला जा में भी नजर आ चुकी है।
Rubina Dilaik & Abhinav Shukla
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पती पत्नी है,यह कपल इस साल Bigg Boss 14 में इस साल दिखने वाले हैं, रुबीना दिलैक कई टीवी सीरियल में नज़र आ चुकी है।
Jaan Kumar Sanu
Naina Singh
नैना सिंह Actress aur Model है, जो Splitsvilla की Winner रह चुकी है, वह इस साल बिग बॉस में नज़र आने वाली है।
Radha Maa
राधे मां एक स्वय घोषित धार्मिक गुरु है जो इस साल बिग बॉस के घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं, मान जा रहा है कि राधे मां इस साल Bigg Boss में Highest Paid Fees लेने वाली प्रतियोगी है।