BollywoodViral News

Anjali Arora Reaction on MMS Leaked Video | प्राइवेट वीडियो लीक के बाद अब सामने आया अंजलि का ये वीडियो

4.3/5 - (6 votes)

Anjali Arora Leaked Video: पिछले कुछ दिनों से Reel Star और टीवी स्टार अजंली अरोड़ा (Kacha Badam Fame Anjali Arora) एक एमएमएस (Anjali Arora MMS leak) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अंजली (Anjali Arora) ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। हालांकि, हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल होने से अंजली और उनके फैंस खुश नहीं हैं। इतना ही नहीं अंजली खुद भी इस बात से इतनी दुखी हैं कि अपने आंसू नहीं रोक पाईं थीं।

क्या कहा अंजली अरोरा ने

anjali arora mms video
anjali arora mms video

अंजली अरोरा ने वीडियो जिन्होंने वायरल किया है उनको कहा है की अगर उनके परिवार वालो के साथ ऐसा हो तो उनका क्या होगा और अपने घर के सदस्य के साथ ऐसा होने से उन्हें कैसा लगेगा।

एक इंटरव्यू में तो अंजली जी टू पड़ी और कहा की यह पहली बार नहीं है की ऐसा हुआ हो उनके माता पिता पहले भी इसकी शिकायत कर चुके है।

अंजली के इंस्टाग्राम पर 11.6 मिलियन फॉलोअर्स है। अंजली का हाल ही में सूफी-सूफी गाना रिलीज हुआ है। फैंस अंजली की क्यूटनेस पर फिदा रहते हैं। अंजली लॉकअप शो की सेकंड रनअप थी। शो में अंजली और मुनव्वर फारुकी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था।

Anjali Arora Mms video Download
Image Sourve-instagram

अगर इस लेख में हमसे कोई गलती हुई है तो हमें माफ करें बाकी हमारा उद्देश्य सिर्फ खबर देकर लोगो को उनकी जिम्मेदारी समझाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button