Amitabh Bachchan & Abhishek Tested Corona Positive जानिए कैसे हुआ अमिताभ बच्चन को कोरोना
देशभर में चल रही CoronaVirus महामारी के बीच मुंबई से बड़ी ख़बर आईं हैं, बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया है और उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया है।
अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल टि्वटर से दि है, अपने टि्वट में अमिताभ बच्चन ने कहां हैं की उनका कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया है, और उनके परिवार की टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
अमिताभ बच्चन ने और लिखा है कि आखिर के 10 दिनों में उनसे संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है वह अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवा लें और खुद और अपने परिवार का ध्यान रखें।
टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अमिताभ बच्चन ने अपने आप को मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।
और अपने परिवार के सभी सदस्यों जैसे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, पोती और बेटी का भी कोरोना टेस्ट करवा लिया है कल तक उनकी भी रिपोर्ट आ जाएगी।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन खुद भारत सरकार के कोरोना से बचाव के उपाय बताने के लिए ब्रांड एंबेसडर है और उन्हीं को कोरोना हों जाना काफी बड़ी ख़बर है।
अब अस्पताल में अमिताभ बच्चन का 14 दिन इलाज चलेगा और फिर उनको स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज मिल जाएगा।
RELATED QUERIES
amitabh bachchan amitabh bachchan corona, amitabh bachchan age, amitabh bachchan news, amitabh bachan ,amitabh bachchan latest news, amitabh amitabh bacchan,amitabh bachchan corona news, abhishek bachchan, nanavati hospital, rekhaamitabh bachchan twitter amitabh corona, nanavati hospital mumbai,amitabh bachchan corona virus Amitabh bachhan अमिताभ बच्चन amitabh bachchan news bachan corona, mumbai lockdown ,amitabh bachan news