BollywoodViral News

Alia Bhatt Honeymoon: ऐसा क्या कह दिया सुहागरात के बारे में आलिया भट्ट ने की मचा हुआ है हंगामा

Rate this post

Alia Bhatt Honeymoon

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन में आलिया भट्ट ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. करण का यह टॉक शो सेलेब्स के चौंकाने वाले खुलासे और अटपटे जवाबों के लिए मशहूर है.लेकिन इससे पहले शो से एक प्रोमो क्लिप सामने आई है, जिसमें आलिया भट्ट शो में करण के सामने बैठ सुहागरात का सारा सच खोल बैठी हैं.

दरअसल, करण जौहर ने सवाल-जवाब वाले राउंड में आलिया से पूछा कि मैरिज को लेकर एक ऐसा मिथ जो शादी के बंधन में बंधते ही टूट गया हो? इसका जवाब देते हुए आलिया ने यह कहा, ‘सुहागरात जैसा कुछ नहीं होता है क्योंकि आप थके हुए होते हैं.’ आलिया ने जो बात कही थी.

उसे हर किसी को सोचने पर काफी मजबूर कर दिया था. कि भारतीय शादियों में जिस बात को लेकर इतना महिमामंडन किया जाता है, उसका सही मायने में कितना महत्व है. कई पति पत्नी इस बात पर सहमत होंगे कि शादी के दिन उनमें एक-दूसरे के साथ इंटिमेंट होने की पॉवर नहीं रह जाती है. इस पर हमने जब कुछ लोगों से उनकी राय मांगी, तो जानिए उनका इसके बारे में क्या कहना है.

बहुत ज्यादा थकी हुई थी

जब मेरी सुहागरात थी तो शादी के पूरे दिन की रस्मों से बहुत ज्यादा थकी हुई होने के कारण बेड पर लेट गई थी. मेरे पति ने पहले मुझे कुछ टाइम तक देखते रहे और फिर जोर-जोर से हंसने लगे. मैंने भी उन्हें सोने के लिए कहा और हमने साथ में एक यादगार रात बिताई और एक-दूसरे को आपस में गले से लगाकर सो गए.

शादी के पूरे दिन की रस्मों के बाद

शादी के पूरे दिन की रस्मों के बाद, मैं और मेरी पत्नी थके हुए थे. हमारे अंदर से*क्स करने के लिए छमता बिलकुल भी नहीं बची थी. लेकिन, हम दोनों ने पहले ही निर्धारित कर लिया था कि कुछ भी हो, हम ऐसा जरूर ट्राई करेंगे, क्योंकि इसे पूरा करना हमारा लक्ष्य था. परंतु ये बहुत ही ज्यादा मूर्खतापूर्ण लक्ष्य था. हमने बहुत कोशिश भी की औऱ फिर हम दोनों खूब हंसे.

आलिया की बात से पूरी तरह से सहमत

मैं आलिया की बात से बिलकुल पूरी तरह से सहमत हूं. जब उनकी तो अपने घर में परिवार वालों के साथ प्राइवेट शादी थी. परन्तु उन लोगों के बारे में आप सोचिए, जो कपल्स बिग फैट इंडियन वेडिंग करते हैं, जहां पर वे घंटो से अपने दोस्तों के साथ मुलाकात करते हैं. यह करने के बाद काफी थकान हो जाती है और इसके बाद सुहागरात के लिए बिल्कुल भी पॉवर नही बंच पाती है.

कपल्स पर छोड़ देना चाहिए

सुहागरात के दिन ही वो सब कुछ हो, ऐसी कुछ भी रिवाज नहीं होना चाहिए. यह सब तब होना चाहिए जब दोनों में आपसी सहमती हो. वे कपल्स के साथ नजदीकियां बढ़ाने के लिए तैयार हैं. यह भी हो सकता है कि पूरे दिन थकान होने के बाद किसी एक पार्टनर का मूड न हो. इंटीमेसी को लेकर हम पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button