Bollywood

क्या है अक्षय कुमार की फिल्म कैप्सुल गिल की कहानी

Rate this post
  1. क्या है अक्षय कुमार की फिल्म कैप्सुल गिल की कहानी

बालीवुड में खिलाड़ी नाम से जानें वाले अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी है, बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म कैप्सुल गिल का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होते ही इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है।

IMG 20220709 184121

फिल्म कैप्सुल गिल में अक्षय कुमार एक पंजाबी किरदार में नजर आएंगे, ये फिल्म कोयला खदान इंजिनियर जसवंत गिल के जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होते ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

कौन है जसवंत गिल

जसवंत गिल एक कोयला खदान में इंजिनियर थे, 1989 में वह पश्चिम बंगाल के राणीगज कोयला खदान में काम कर रहे थे, उन दिनों उस खदान में बारिश की वजह से काफी बाढ़ आई थी, उसकी वजह से वहां पर काम कर रहे 60-70 मज़दूर वहां पर फंस गए थे, जसवंत गिल ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन सब मजदूरों को बचाया था।

जसवंत गिल ने उन दिनों में खदान में एक स्टिल की कैप्सुल बनाईं थी जिसकी मदद से खान के अंदर फंसे काफी मजदूरों को बचाया जा सका, उनकी इस दिलेरी की वजह से सरकार ने उनको राष्ट्रपति के हाथों जीवन रक्षक अवार्ड दिया गया था।

इस वजह से इस फिल्म को कैप्सुल गिल नाम दिया गया है, ये अबतक का सबसे बड़ा बचाव अभियान था।

अक्षय कुमार की और भी फिल्में हैं कतार में

बात करें और अक्षय कुमार की फिल्मों की तो अगले महीने उनकी रक्षा बंधन फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है, उसके अलावा राम सेतु, मिशन सिंड्रेला, ओ माय गॉड 2, बड़े मियां छोटे मियां और सेल्फी में भी काम कर रहे हैं ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button