आकांक्षा पुरी ने दिए पानी में किलर पोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आई मीका सिंह की दुल्हन – Akashera
आकांक्षा पुरी आजकल सोशल मीडिया पर जलवा दिखा रही हैं. इन्होंने पानी में किलर पोज देते हुए कई फोटोज शेयर किए. आपको बता दें कि आकांक्षा सिंह मीका सिंह की हमसफर और खास दोस्त हैं. ये अदाकारा इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह मीका सिंह नहीं, बल्कि आकांक्षा पुरी का ग्लैमरस और सिजलिंग अवतार है.
जी हां, मीका सिंह की दुल्हनिया ने मोनोकनी में फोटोशूट कराया है. आकांक्षा की किलर फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. आकांक्षा पुरी नई फोटोज में ब्लैक मोनोकनी में डीवा लग रही हैं. ब्लैक नेट की मोनोकनी में आकांक्षा के फोटोशूट की फोटोज पर धमाल मचा रही हैं. मीका की पार्टनर का इतना बो’ल्ड अंदाज फैंस को घायल कर रहा है.
आकांक्षा ने नेट की ब्लैक मोनोकवनी संग अपने मेकअप को भी खास रखा है. ब्लैक आईशैडो, और न्यूड लिपस्टिक में आकांक्षा का लुक देखते ही बनता है. आकांक्षा पुरीने अपने मोनोकनी लुक को गोल्डन ईयररिंग्स और वेट हेयर के साथ कंप्लीट किया. कुछ फोटोज में आकांक्षा ने मोनोकनी संग ब्लैक फेदर का श्रग भी कैरी किया है.
आकांक्षा की तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहा है. मीका सिंह की हमसफर को इतने बो’ल्ड अंदाज में देखकर फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. मोनोकनी में आकांक्षा के लुक की जितनी भी तारीफ करें, वो कम ही लगेगी. इस सिजलिंग लुक में आकांक्षा पुरी वाकई में कहर ढा रही हैं.
Read Also-
Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज