Viral Newsब्रेकिंग न्यूज़

बिल्कुल Hero Splendor जैसी दिखती है ये Electric Bike, सिंगल चार्ज में जाएगी इतनी दूर, कीमत है सबसे कम

Rate this post

ADMS Boxer New Electric Bike Launched Price, Milage, Speed Specification

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Hero Splendor जैसी दिखने वाली एक इलेक्ट्रिक बाइक भी अब बाजार में आ गई है. इसे लॉन्च किया है एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ADMS eBikes ने. इस बाइक की विशेषता इसकी 140km की रेंज और इसका दाम है. जान लीजिए और क्या-क्या मिलेगा इस New Electric Bike में…

इस नई बाइक का नाम है ADMS Boxer

 adms boxer bike price adms e bikes price list 2022  Review a
Image Source-youtube

adms boxer bike price
adms e bikes price list 2022

कंपनी ने एडीएमएस बॉक्सर (ADMS Boxer) को हाल में बेंगलुरू में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में दिखाया है. अगर कुछ जरूरी बदलावों को छोड़ दिया जाए तो ये एलेक्ट्रिक बाइक बिलकुल Hero Splendor की तरह दिखती है. इस बाइक में कंपनी ने लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है और इसे पूरी तरह से कवर करके लगाया गया है.

इस बाइक से मिलती है 140km की रेंज

adms boxer price
adms e bikes review

ये बाइक एक बार के चार्ज में 140 km तक चल सकती है. हालांकि बाइक में ये रेंज Eco Mode पर मिलती है. इसके साथ सबसे जरूरी बात भी जान लें की इस बाइक में रिवर्स मोड का भी ऑप्शन है.

इको मोड के अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में दो अन्य ड्राइविंग मोड भी मिलने वाले हैं. हालांकि अभी इस बाइक को लेकर और ज्यादा डिटेल्स आनी बाकी हैं. वहीं कंपनी के प्रोफाइल में 100 से 120 किमी की रेंज वाले ADMS TTX जैसे वाहन भी हैं.

कितनी होगी ADMS Boxer की कीमत

adms boxer electric bike price in india
adms boxer bike price in india

एडीएमएस बॉक्सर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है. इस बाइक की रैक्टैंगुलर हेडलैंप, सीट डिजाइन और फ्रंट मडगार्ड तक दिखने में बिलकुल Hero Splendor जैसी है.

वहीं जो बातें इसे स्प्लेंडर से अलग बनाती हैं उनमें हैंडलबार का डिजाइन, क्रोम टिप वाली ग्रिप्स और मॉडिफाइड स्विचेस शामिल हैं. इस बाइक में आपको बैटरी पर्सेंटेज इंडिकेटर, पूरी तरह से कवर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट शामिल है. वहीं फ्यूल टैंक की जगह पर चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.

ADMS Boxer electric bike launched, looks like Hero Splendor, will run 140 km on a single charge

ADMS Boxer photo
देखने में ये बाइक बिल्कुल स्पलेन्डर मोटरसाइकिल ही है

इससे पहले ठाणे की एक स्टार्टअप कंपनी GoGoA1, Hero Splendor के लिए एक स्पेशल इलेक्ट्रिक किट तैयार कर चुकी है. RTO से मान्यता प्राप्त इस इलेक्ट्रिक किट को सिर्फ 35,000 रुपये में लगवाया जा सकता है.

ये आपकी स्प्लेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकती है. हालांकि इसमें बैटरी की कॉस्ट और जीएसटी अलग से देना होता है. लेकिन कंपनी का दावा है कि उसकी किट सिंगल चार्ज में 151 किमी तक गाड़ी दौड़ा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button