जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड बनी तब कुछ इस तरह दिखते थे अभिषेक बच्चन, तस्वीरें हुई वायरल – Akashera

जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनीं थी तब इंडिया के लिए बहुत प्राउड कि बात थी।पर आप जानते है जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनीं थी तब अभिषेक कैसे दिखते थे।अभी एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही आइये जानते है पूरा डिटेल्स।
ऐश्वर्या राय दुनिया कि सबसे खूबसूरत महिला मे से एक है।उनकी खुबसूरती के सब दीवाने है।ऐश्वर्या को ‘किसी पहचन कि जरूरत है।ऐश्वर्या बच्चन परिवार कि बहु भी है।
अभिषेक और ऐश्वर्या कि जोड़ी पावर जोड़ी है।दोनों कि जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है।दोनों कि पहले फिल्म ढाई अक्षर प्रेम कि थी। इस फिल्म मे दोनों कि दोस्ती कि शरुआत हुई थी।
सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद कुछ फैंस ने इस फोटो की तुलना 1994 में ऐश्वर्या की फोटो से की। दरअसल ऐश्वर्या साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं जबकि अभिषेक इतनी खूबसूरत नहीं थीं। ऐश्वर्या उस समय कैसी दिखती थीं।ऐश्वर्या उस समय तक स्टार बन गई थे पर अभिषेक बहुत सिंपल थे ।उन्होंने उस समय तक को पहचान नहीं बनी थी।
दोनों के बीच प्यार कि शुरआत गुरु मूवी से हुई थी।जिसके बाद2007 मे दोनों ने शादी कर ली।शादी के बाद साल 2011 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम आराध्या बच्चन हैअगर हम ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो बहुत ही जल्द ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पीएस-1 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
Read Also-
Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज