जल्द ही अब भारत छोड़ने वाले हैं आमिर, इस देश की ले चुके हैं परमानेंट नागरिकता – Akashera
आमिर खान जो अपनी फिल्मों को बेहतरीन तरीके से बनाते हैं, और उनकी फिल्में कमाई भी हजारों करोड़ में करती है। देश तो देश सही उनकी फिल्म विदेश में भी भयंकर कमाई करती है और वो बनाते भी कम फिल्में ही है, 2-3 साल में एक।
ऐसे बेहतरीन एक्टर की बड़े बजट की फिल्म जिसका काफी लंबे समय से लोगों को इंतजार था, वो भी बॉक्स ऑफ़िस पर पिट चुकी है। उनकी यह फिल्म हॉलीवुड कि मशहूर फिल्म फॉरेस्ट गंप की कॉपी थी और लोगों को इस फिल्म और आमिर से काफी उम्मीदें थी पर यह फिल्म काफी बड़ी फ्लॉप रही।
इन दिनों देश में बॉलीवुड की फ़िल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड परवान पर है। फिल्म को हिट कराने वाली ऑडियंस ही आज कल जिस फिल्म को चाहे उसी फिल्म को बॉयकॉट कर उसका जबरदस्त नुकसान कर रही है और इसमें कोई भी बच नहीं पाया है।
लगभग सारे ही एक्टर और ऐक्ट्रेस की मूवी पर इस चीज का असर दिखा है और तो और हिंदी फ़िल्मों के ऐक्टर के साथ साथ साउथ के फिल्मों के ऐक्टर के साथ भी यही हो रहा है। इसी बॉयकॉट ट्रेंड के चलते आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बॉलीवुड पर बुरी तरह से पिट गई।
180 करोड़ की इस फिल्म ने 45 करोड़ के आसपास की ही कमाई की और अब इस फिल्म के दुख से आगे बढ़ने के लिए आमिर 2 महीने के लिए अमेरिका घूमने और आराम करने जा रहे हैं।
अमेरिका से 2 महिने बाद यारो ताजा हो कर आने के बाद वो अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे जिस पर वो पिछले 3 सालों से लगे हुए हैं और उम्मीद है कि इस बार की उनकी यह फिल्म उनकी पुरानी फ़िल्मों जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल करे और एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो।
Read Also-
Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज