नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो जो की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में Apple iPhone को भी तक टक्कर देता है, तो चलिए दोस्तों आपको बताते हो स्मार्टफोन का नाम उसका नाम है OPPO Reno Pro 5G।
OPPO RENO 11 PRO 5G Features
Opora Reno 11 Pro 5G अमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले दी है स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का रिफ्रेश रेट है जो की काफी अच्छा है और टच सैंपलिंग रेट भी 120 Hz का दिया है . फोन की पिक ब्राइटनेस 1600 nits तक जाती है . ओप्पो 11 प्रो में Mediateck DimenCity का 8200 प्रोसेसर दिया गया है। बात करें इस फोन के कनेक्टिविटी को इसमें तो 12 5G Band आते हैं 4G इनेबल्ड है और वाई-फाई 6 के साथ ब्लूटूथ 5.4 भी है उसी के साथ इसमें ड्यूल सिम का भी सपोर्ट है।
Feature | Specification |
Display | 6.7-inch AMOLED panel, 120Hz refresh rate, 20:9 aspect ratio, 2412 x 1080 pixel resolution |
Processor | MediaTek Dimensity 8200 chipset |
Camera | Triple rear camera setup – 50MP Sony LYT600 primary, 32MP IMX709 telephoto, 8MP IMX355 ultra-wide; 32MP front selfie camera |
Battery | 4700mAh battery, 80W SuperVOOC charging support |
Connectivity | Dual SIM 5G, NFC, Bluetooth 5.3, IR blaster, Wi-Fi 6 |
Weight & Dimensions | 162.4 x 74.3 x 7.99~8.04 mm, 182 grams |
Operating System | ColorOS 14 based on Android 14 |
OPPO RENO 11 PRO 5G Display
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G में डिस्प्ले काफी बढ़िया दिया गया जो जो की अमोलेड डिस्पले है जिसमें 10 बीट सपोर्ट के HDR , Wide 1N1 सपोर्ट करता है।
OPPO RENO 11 PRO 5G Storage
बात करें ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G के स्टोरेज की तो फोन दो वेरिएंट में आता है एक 8GB और 256 GB ROM और दूसरा 12 GB Ram और 512 जीबी Internal स्टोरेज में उपलब्ध है.
OPPO RENO 11 PRO 5G Camera
ओप्पो रेनो 11 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ कैमरा दिया गया है बात करें प्राइमरी कैमरा की तो वह 200 MP + 50 MP + 8MP के दो सेंसर दिया है, जिसमें आप 2X तक हाइब्रिड Zoom कर सकते हैं. बात करें फ्रंट सेल्फी कैमरा के तो उसमें 32 MP जबरदस्त कैमरा दिया गया है जो की काफी अच्छा फोटो खींचने में आपको मदद करेगा।
OPPO RENO 11 PRO 5G battery
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G में बैटरी की कैपेसिटी काफी अच्छी दी गई है जो की है 4700 mAh है और उसमें 80 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है जो कि आपको फोन को आधे घंटे में 60% से ज्यादा चार्ज कर देगा।
OPPO RENO 11 PRO 5G Price in India
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G इंडिया में जब लॉन्च होगा तो इसकी कीमत 8GB रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत कारीगर 29,999 रुपए रखी गई है & 12 जीबी RAM और 5212 GB इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत ₹39,999 रखी गई है।